Pakistan Minister: पाकिस्तान में पूर्व महिला मंत्री को पुलिस ने पीटा, बेटी ने किया चौंकाने वाला दावा
Advertisement
trendingNow11192303

Pakistan Minister: पाकिस्तान में पूर्व महिला मंत्री को पुलिस ने पीटा, बेटी ने किया चौंकाने वाला दावा

Former Human Rights Minister: पाकिस्तान में सत्ता के फेरबदल के बाद एक चौंका देने वाली खबर सामने आई है. पाकिस्तान की पूर्व मंत्री शिरीन मजारी की पिटाई कर उन्हें हिरासत में ले लिया गया है. पीटीआई (PTI) के नेताओं ने कहा कि यह गिरफ्तारी राजनीतिक विद्वेष (Political Enmity) के कारण की गई है.

Pakistan Minister: पाकिस्तान में पूर्व महिला मंत्री को पुलिस ने पीटा, बेटी ने किया चौंकाने वाला दावा

Former Pakistan Minister Shireen Mazari: पाकिस्तान की पूर्व मानवाधिकार मंत्री (Former Human Rights Minister) शिरीन मजारी को पुलिस अधिकारियों ने ‘पीटा’ और उन्हें अपने साथ ले गए. मजारी की बेटी ने शनिवार को यह जानकारी दी. पिछले महीने इमरान खान (Imran Khan) को अविश्वास प्रस्ताव के जरिए प्रधानमंत्री पद से हटाने के बाद से पूर्व मंत्री मजारी सेना की आलोचना करती रही हैं.

खड़ा हुआ राजनीतिक तूफान

भ्रष्टाचार रोधी अधिकारियों द्वारा मजारी की गिरफ्तारी के बाद एक राजनीतिक तूफान खड़ा हो गया लेकिन पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री हमजा शहबाज (Chief Minister Hamza Shahbaz) के हस्तक्षेप से यह जल्द ही शांत हो गया. हमजा ने पुलिस को उन्हें हिरासत से रिहा करने का आदेश दिया. हमजा ने 59 वर्षीय मजारी की गिरफ्तारी में शामिल पुलिस अधिकारियों के खिलाफ जांच (Investigation) के भी आदेश दिए हैं. हमजा ने कहा कि उन्होंने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) नेता की गिरफ्तारी का आदेश नहीं दिया था. उनका इशारा परोक्ष तौर पर यह था कि उनकी नजरबंदी के पीछे ‘अन्य ताकते हैं.’

ये भी पढें: अदालत का बड़ा फैसला, ओमप्रकाश चौटाला को आय से अधिक संपत्ति मामलों में दोषी करार दिया

बेटी ने किया ट्वीट

इससे पहले मजारी की बेटी ईमान जैनब मजारी-हजीर (Imaan Zainab Mazari-Hazir) ने ट्वीट किया कि उनकी मां को ‘भ्रष्टाचार रोधी’ अधिकारियों ने गिरफ्तार किया. उस समय मजारी के खिलाफ आरोप घोषित नहीं किए गए थे. मजारी-हजीर ने कहा, ‘पुरुष पुलिस अधिकारियों ने मेरी मां को पीटा और उन्हें अपने साथ ले गए. मुझे केवल इतना बताया गया कि लाहौर की भ्रष्टाचार रोधी यूनिट उन्हें ले गई.’ भ्रष्टाचार रोधी प्रतिष्ठान (ACE) के अधिकारियों ने ‘डॉन न्यूज’ से कहा कि शिरीन को हिरासत में लिया गया है. पीटीआई के नेताओं ने कहा कि यह गिरफ्तारी राजनीतिक विद्वेष के कारण की गई है.

ये भी पढें: डीयू के प्रोफेसर रतन लाल को मिली जमानत, शिवलिंग को लेकर किया था विवादित पोस्ट

1970 का है मामला

सूत्रों के मुताबिक मजारी के खिलाफ पुलिस का मामला 1970 का है जब वह 7 साल की थी. उनके परिवार पर प्रांतीय राजधानी लाहौर (Lahore) से 400 किलोमीटर दूर डीजी खान जिले में 800 कनाल (100 एकड़) जमीन हड़पने का आरोप है. दशकों की न्यायिक देरी के बाद इस साल मार्च में पुलिस में मामला दर्ज किया गया. प्रधानमंत्री के पूर्व विशेष सहायक शाहबाज गिल (Shahbaz Gill) ने पाकिस्तान तहरीक-ए -इंसाफ के कार्यकर्ताओं से कोहसार पुलिस थाने पहुंचने को कहा है, जहां मजारी को रखा गया है. 

(इनपुट - भाषा)

LIVE TV

Trending news