Advertisement
photoDetails1hindi

PICS: इस फेस्टिवल में दिखेगी राजस्थान की शान, ब्यूटी पार्लर में साज-श्रृंगार कर रहे ऊंट

बीकानेर में शुरू होने वाले इंटरनेशनल कैमल फेस्टिवल शुरू होने वाला है जिसके चलते ऊंटों को इस प्रतियोगिता के लिए साज सज्जा के साथ तैयार किया जा रहा है. 

विदेशी मेहमान कर रहे ऊंटों को तैयार

1/5
विदेशी मेहमान कर रहे ऊंटों को तैयार

राजस्थान के ऊंट अब संजने सवरने लगे हैं. जापान से आए विदेशी मेहमान इन खास ऊंटों से को सजाने का काम कर रहे हैं. इन ऊंटों के शरीर पर खूबसूरत कलाकारी की जा रही है. जापान से आए सैलानियों द्वारा भी इन ऊंटों को संजाया जा रहा है और इन पर राजस्थान की संस्कृति को ही दर्शाया जा रहा है.

12 और 13 जनवरी को है इंटरनेशनल ऊंट फेस्टिवल

2/5
12 और 13 जनवरी को है इंटरनेशनल ऊंट फेस्टिवल

आपको बता दें, 12-13 जनवरी को होने वाले इस फेस्टिवल में ऊंटो को लेकर खास प्रतियोगिता होनी हैं. जिसके चलते इन ऊंटों पर इस तरह से कलाकारी की जा रही है. हालांकि, जो भी हो लेकिन ये सभी ऊंट इन कलाकारियों के साथ बेहद ही खूबसूरत लग रहे हैं. 

 

जापान की मेघुवी को है ऊंटों से खास लगाव

3/5
जापान की मेघुवी को है ऊंटों से खास लगाव

गौरतलब है कि जापान की मेघुवी पिछले 6 साल से बीकानेर में कैमल फेस्टिवल के लिए आ रही हैं. वह पेशे से डिजाइनर हैं और ऊंटों के प्रति अपने प्यार के कारण वह हर साल यहां खिंची चली आती हैं. 

 

 

हर साल ऊंट फेस्टिवल पर बीकानेर आती हैं मेघुवी

4/5
हर साल ऊंट फेस्टिवल पर बीकानेर आती हैं मेघुवी

वह यहां ऊंटों पर कलाकृतियां बनाती हैं जो राजस्थान की संस्कृति से प्रेरित होती है और इसके लिए वह किसी तरह की फीस नहीं लेतीं. इसी कारण जापान में रहने वाली एक मेघुवी महिला हर साल ऊंटों से अपने प्यार को लेकर यहां खिंची चली आती है

 

मेघुवी पेशे से डिजाइनर हैं

5/5
मेघुवी पेशे से डिजाइनर हैं

मेघुवी का कहना हैं की उन्हें यहां कि संस्कृति उन्हें पसंद हैं और वो हर साल यहां आती हैं इस बार भी वो कुछ अलग और नए डिजाइन बनाने की कोशिश कर रही हैं. वही ऊंट के मालिक का कहना हैं कि वो भी विदेशी मेहमान की मदद करते हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़