
1/8
भारत ने श्रीलंका के खिलाफ खेली गई तीन टेस्ट मैचों की सीरीज जीतने के साथ ही ऑस्ट्रेलिया के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. यह भारत की लगातार नौवीं टेस्ट सीरीज जीत है. इसके साथ ही श्रीलंका के खिलाफ वन डे और टी-20 में रेस्ट कर रहे टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के इस साल का अंत हो गया है. 2017 बल्लेबाजी में कोहली के रनों के पहाड़ के लिए जाना जाएगा. यदि कोहली इस साल 50 रन और बना देते तो वह कुमार संगकारा के उस रिकॉर्ड को तोड़ देते जो उन्होंने कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाकर अपने नाम किया था. कोहली के इस साल बने रिकॉर्ड पर एक नजर डालते हैं.


3/8
विराट कोहली टेस्ट सीरीज में 600 से अधिक रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे और भारत के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. सर डोनाल्ड ब्रेडमैन ने 6 बार 600 से अधिक रन बनाए जबकि नील हार्वे, गैरी सोबर्स, ब्रायन लारा और विराट कोहली ने तीन-तीन बार 600 से अधिक रन बनाए. फिरोजशाह कोटला मैदान पर श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन अपनी 50 रनों की पारी के दौरान तीन सीरीज में 600 से अधिक रन बनाते ही विराट ने यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया था.


5/8
विराट कोहली एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. कुमार संगकारा ने 2868 (2014), रिकी पोन्टिंग 2833 (2005), विराट कोहली 2818 (2017), केन विलियम्सन 2692 (2015), एंजेलो मैथ्यूज 2687 (2014), रिकी पोन्टिंग 2657 (2003), राहुल द्रविड़ 2626 (1999), कुमार संगकारा 2609 (2006), विराट कोहली 2595 (2016) और सौरव गांगुली 2580 (1999) बना चुके हैं.

6/8
कप्तान विराट कोहली किसी टेस्ट सीरीज में शून्य से शुरुआत करने के बाद तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. जैक कैलिस ने 2004-5 में इंग्लैंड के खिलाफ (10 पारियां) 625, माइकल वॉन ने 2002 में भारत के खिलाफ (7 पारियां) 615 और विराट कोहली ने 2017-18 में श्रीलंका के खिलाफ (5 पारियां) 610 रन बनाए.

7/8
कोहली ने कोलकाता टेस्ट की पहली पारी में 0 पर आउट होने के बाद दूसरी पारी में 104 रनों का नाबाद पारी खेली थी. इसके बाद कोहली ने नागपुर टेस्ट में 213 बनाए. भारत ने यह मैच पारी के अंतर से जीता था. दिल्ली टेस्ट में कोहली ने पहली पारी में 243 रनों की बेहतरीन पारी खेली और लगातार तीन दोहरे शतक लगाने वाले पहले कप्तान बने. श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन विराट कोहली ने अपना छठा दोहरा शतक जमा दिया. उन्होंने सुबह 156 रनों से आगे खेलना शुरू किया और दोहरे शतक तक पहुंचने में उन्हें कोई भी दिक्कत नहीं हुई. कप्तान के तौर पर भी ये उनके करियर का छठवां दोहरा शतक था. ऐसा करने वाले विराट दुनिया के अकेले क्रिकेट कप्तान हो गए हैं.
