धारा 377 पर फैसले के बाद शशि थरूर ने साधा बीजेपी सांसदों पर निशाना
Advertisement

धारा 377 पर फैसले के बाद शशि थरूर ने साधा बीजेपी सांसदों पर निशाना

कांग्रेस की ओर से सांसद और पूर्व मंत्री शशि थरूर ने इस फैसले का स्वागत किया है, वहीं आम आदमी पार्टी के नेता रहे और कवि कुमार विश्वास ने भी इस फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

धारा 377 पर फैसले के बाद शशि थरूर ने साधा बीजेपी सांसदों पर निशाना

नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को बड़ा फैसला सुनाते हुए कहा कि समलैंगिकता अपराध नहीं है. सर्वोच्च अदालत का यह फैसला देश में समलैंगिक व ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए बड़ी जीत माना जा रहा है. कोर्ट के इस फैसले का एलजीबीटी समुदाय ने तो स्वागत किया ही है, देश की बड़ी शख्सियतों ने भी इसका स्वागत किया है. कांग्रेस की ओर से सांसद और पूर्व मंत्री शशि थरूर ने इस फैसले का स्वागत किया है, वहीं आम आदमी पार्टी के नेता रहे और कवि कुमार विश्वास ने भी इस फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा, सुप्रीम कोर्ट ने धारा 377 के प्रावधान को अवैध माना है. ये निर्णय बताता है कि निजता, प्रतिष्ठा और आजादी पर मेरा स्टेंड सही था. ये भाजपा के उन सांसदों के लिए शर्मनाक है, जिन्होंने लोकसभा में मेरा विरोध किया था.

आम आदमी पार्टी के नेता रहे कुमार विश्वास ने भी सुप्रीम कोर्ट के इस निर्णय का स्वागत किया है.

कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद मिलिंद देवड़ा ने भी सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर खुशी जताते हुए ट्वीट किया.

राजनीतिक दलों के अलावा दूसरे क्षेत्रों से जुड़े लोगों ने भी इस निर्णय का स्वागत किया.

Trending news