दुनिया के दूसरे सबसे बड़े सौर ड्रोन का परीक्षण करेगा चीन
Advertisement

दुनिया के दूसरे सबसे बड़े सौर ड्रोन का परीक्षण करेगा चीन

चीन सौर ऊर्जा से संचालित होने वाले दुनिया के दूसरे सबसे बड़े ड्रोन के प्रदर्शन का परीक्षण अंतरिक्ष उड़ान के निकट की बुलंदियों पर करेगा।

दुनिया के दूसरे सबसे बड़े सौर ड्रोन का परीक्षण करेगा चीन

बीजिंग : चीन सौर ऊर्जा से संचालित होने वाले दुनिया के दूसरे सबसे बड़े ड्रोन के प्रदर्शन का परीक्षण अंतरिक्ष उड़ान के निकट की बुलंदियों पर करेगा।

एयरोस्पेस एयरोडायनेमिक्स चीन अकेडमी के ड्रोन योजना के प्रमुख इंजीनियर शी वेन ने बताया कि इस ड्रोन के पंख का फैलाव 40 मीटर से अधिक है जो बोइंग 737 यात्री विमान से ज्यादा है।

उन्होंने बताया कि यह ड्रोन नासा मॉडल के बाद सौर ऊर्जा से संचालित होने वाला दूसरा सबसे बड़ा ड्रोन है। शी के मुताबिक इसके प्रदर्शन की तकनीकी क्षमता दुनिया में सबसे उन्नत तकनीकों में से एक है।

चीन की सरकारी न्यूज एजेंसी शिन्हुआ ने शी को उद्धृत करते हुए बताया है कि ड्रोन उच्च ऊंचाई पर लंबे समय तक उड़ने में सक्षम है और इसका रखरखाव करना आसान है। इस ड्रोन का उपयोग अग्रिम चेतावनी, आपदा निगरानी, मौसम संबंधी अवलोकन और संचार के प्रसार के लिए किया जाएगा।

Trending news