कार्टोसेट-2 और 30 नैनो सेटेलाइट को लेकर 23 जून को अंतरिक्ष में जाएगा PSLV
Advertisement

कार्टोसेट-2 और 30 नैनो सेटेलाइट को लेकर 23 जून को अंतरिक्ष में जाएगा PSLV

पीएसएलवी-सी38 का प्रक्षेपण 23 जून को सुबह 9:29 बजे सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र के प्रथम लांच पैड से किया जाएगा.  (प्रतीकात्मक चित्र)

बेंगलूरू. भारत के ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (पीएसएलवी) से 23 जून को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से कार्टोसेट-2 सीरीज के उपग्रह का प्रक्षेपण किया जाएगा जिसके साथ 30 और उपग्रह अंतरिक्ष में जाएंगे.

इसरो ने बुधवार को कहा कि पीएसएलवी-सी38 से पृथ्वी के पर्यवेक्षण के लिए 712 किलोग्राम के कार्टोसेट-2 सीरीज के उपग्रह और 30 साथी उपग्रहों को अंतरिक्ष में भेजा जाएगा. इसरो ने कहा कि पीएसएलवी-सी38 का प्रक्षेपण 23 जून को सुबह 9:29 बजे सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र के प्रथम लांच पैड से किया जाएगा. 

साथ जाने वाले उपग्रहों में 14 देशों के 29 नैनो सेटेलाइट हैं. इन देशों में ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, चिली, चेक गणराज्य, फिनलैंड, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, लातविया, लिथुआनिया, स्लोवाकिया, ब्रिटेन और अमेरिका हैं। एक नैनो सेटेलाइट भारत का है.

Trending news