उड़ते समय पक्षी बाधाओं से टकराये बगैर या आकाश से गिरे बिना ही सो सकते हैं:अध्ययन
Advertisement

उड़ते समय पक्षी बाधाओं से टकराये बगैर या आकाश से गिरे बिना ही सो सकते हैं:अध्ययन

पहली बार अनुसंधानकर्ताओं ने पता लगाया है कि उड़ते समय पक्षी बाधाओं से टकराये बगैर या आकाश से गिरे बिना ही सो सकते हैं।

उड़ते समय पक्षी बाधाओं से टकराये बगैर या आकाश से गिरे बिना ही सो सकते हैं:अध्ययन

बर्लिन: पहली बार अनुसंधानकर्ताओं ने पता लगाया है कि उड़ते समय पक्षी बाधाओं से टकराये बगैर या आकाश से गिरे बिना ही सो सकते हैं।

जर्मनी के मैक्स प्लैंक इंस्टीट्यूट के नील्स रैटेनबर्ग ने कई देशों के अपने सहयोगियों की एक टीम के साथ मिलकर फ्रिगेटबर्डस की मानसिक गतिविधियों का अध्ययन किया और पाया कि वे उड़ते समय एक सेरेब्रल हेमिस्फेयर या एक साथ दोनों सेरेब्रल हेमिस्फेयर के साथ सो सकते हैं।

हालांकि उड़ते समय वे एक घंटा से भी कम सोते हैं, जो धरती पर उनके सोने के समय का एक बहुत छोटा सा हिस्सा होता है। इसका प्रकाशन नेचर कम्युनिकेशन्स जर्नल में हुआ है।

 

Trending news