सब्जियों पर हटेगी पाबंदी
Advertisement

सब्जियों पर हटेगी पाबंदी

रूस, यूरोपीय देशों से सब्जियों के आयात पर लगा प्रतिबंध हटाने के लिए तैयार है। रूस ने यूरोपीय देशों में ई. कोलाई संक्रमण के कारण 40 लोगों की मौत के बाद दो जून को यूरोप से सब्जियों के आयात पर प्रतिबंध लगाया था।

मुख्य स्वच्छता चिकित्सक गेनेडी ओनिश्चेंको ने कहा, "हमें आश्वस्त किया गया है कि ई. कोलाई संक्रमण से पीड़ित लोगों की संख्या में गिरावट आई है। यदि यह इसी तरह जारी रहता है तो हम कुछ निश्चित प्रतिबंधों के साथ आयात पर लगी रोक पूरी तरह हटा लेंगे।

उन्होंने बताया कि रूस में लिथुआनिया, लैटविया, इस्टोनिया, स्लोवेनिया और जर्मनी की सब्जियों की बिक्री पर प्रतिबंध है। फिलहाल स्पेन, नीदरलैंड्स, बेल्जियम, डेनमार्क, ग्रीस, चेक गणराज्य, पोलैंड और फ्रांस को रूस में सब्जियों के निर्यात की अनुमति है।

Trending news