भारत-पाक क्रिकेट संबंधों की बहाली के पक्ष में अकरम
Advertisement

भारत-पाक क्रिकेट संबंधों की बहाली के पक्ष में अकरम

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने कहा है कि वह भारत के साथ द्विपक्षीय क्रिकेट संबंधों की बहाली चाहते हैं।

भारत-पाक क्रिकेट संबंधों की बहाली के पक्ष में अकरम

कराची : पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने कहा है कि वह भारत के साथ द्विपक्षीय क्रिकेट संबंधों की बहाली चाहते हैं।

अकरम ने यहां मीडिया से कहा कि दोनों देशों के बीच राजनीतिक हालात चाहे जैसे भी हों लेकिन खेल संबंध सामान्य रहने चाहिये।

भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने हाल ही में कहा था कि हालात सुधरने तक दोनों देशों के बीच में क्रिकेट नहीं होना चाहिये। इस बारे में पूछने पर अकरम ने कहा, ‘मेरा मानना है कि खेलों और राजनीति को अलग रखना चाहिये। राजनीतिक मोर्चे पर दोनों देशों के बीच चाहे जो हो लेकिन क्रिकेट खेला जाना चाहिये।’

उन्होंने 1999 के भारत दौरे का जिक्र किया जब दोनों देशों के बीच भारी तनाव के बीच उनकी कप्तानी में पाकिस्तानी टीम भारत गई थी। उन्होंने कहा, ‘उस दौरे पर हमारे इर्द गिर्द काफी सुरक्षा थी और हम ज्यादातर होटलों में ही रहे लेकिन हमने क्रिकेट खेला और वह सफल दौरा था।’

Trending news