Asian Games 2018 : चौथे दिन भारत का शेड्यूल, इन खेलों में चुनौती पेश करेंगे खिलाड़ी
Advertisement

Asian Games 2018 : चौथे दिन भारत का शेड्यूल, इन खेलों में चुनौती पेश करेंगे खिलाड़ी

भारत ने मंगलवार को शूटिंग में एक गोल्ड, एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल जीते. सेपकटकरा और कुश्ती में भी एक-एक मेडल मिला.

भारत ने सौरभ के गोल्ड समेत 5 मेडल जीते (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:  18वें एशियाई खेलों का तीसरा दिन (21 अगस्त) भारत के लिए निशानेबाजी में बेहद शानदार रहा. भारत ने इस दिन एक स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक के साथ कुल तीन पदक अपने नाम किए. मेरठ के रहने वाले महज 16 साल के सौरभ चौधरी ने मंगलवार को अपने पहले ही एशियाई खेलों में सोने पर निशाना लगा भारत को दिन की स्वर्णिम शुरुआत दी. सौरभ ने 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता. इसी स्पर्धा में अभिषेक वर्मा ने कांस्य पदक पर कब्जा जमाया. भारत के अनुभवी निशानेबाज और पिछले तीन एशियाई खेलों में पदक अपनेनाम कर चुके संजीव राजपूत ने पुरुषों की 50 मीटर राइफल तीन पोजीशन स्पर्धा में रजत पदक अपनी झोली में डाला. 

भारत ने मंगलवार को शूटिंग में एक गोल्ड, एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल जीते. सेपकटकरा और कुश्ती में भी एक-एक मेडल मिला. तैराक वीरधवल खडे 0.01 सेकंड से मेडल चूक गए.

अब चौथे दिन कुछ ऐसा रहेगा भारत का शेड्यूल: 

सुबह 8 बजे 

तीरंदाजी (कम्पाउंड वीमंस एकल- रैंकिंग राउंड)
ज्योति सुरेखा वेनम, त्रिशा देब, मधुमिता कुमारी, मुस्कान किराड़ 

तीरंदाजी (कम्पाउंड वीमंस टीम- रैंकिंग राउंड) 

शूटिंग (50 मीटर राइफल 3 पोजिशंस वीमन- क्वॉलिफिकेशन)
अंजुम मोद्गिल, गायत्री नित्यानंदम 

शूटिंग (25 मीटर पिस्टल 3 वीमन- प्रिसिश़न)
मनु भाकर, राही जीवन सरनोबात 

स्विमिंग (पुरुष 100 मीटर बटरफ्लाई)
अविनाश मणि हीट 1 
साजन प्रकाश हीट 2 

वुशू (पुरुष ताइजिकुआ और ताइजियान ऑल राउंड)
ज्ञानदास सिंह मायंगलंबम 

सुबह 8:25 बजे
स्विमिंग (पुरुष 100 मीटर ब्रीस्टस्ट्रोक)

संदीप सेजवाल हीट 1 

सुबह 8:30 बजे
रोइंग (महिला 4 रेपेचेज) 

सुबह 8:45 बजे
ताइक्वांडो (पुरुष 80 किग्रा वर्ग, राउंड ऑफ 32) 
नवजीत मान 

सुबह 8:50 बजे
रोइंग (पुरुष लाइटवेट 8 रेपेचेज) 

सुबह 9:00 बजे
टेनिस (पुरुष सिंगल्स, राउंड ऑफ 16) 

टेनिस (महिला सिंगल्स क्वॉर्टरफाइनल 2) 
अंकिता रैना 

टेनिस (महिला डबल्स राउंड ऑफ 16)
अंकिता रैना, प्रार्थाना थोंबारे 

सुबह 9:16 बजे
स्विमिंग (पुरुष 4X100 मीटर फ्रीस्टाइल रिले)

हीट 1 में भारत 

सुबह 9:20 बजे
रोइंग (पुरुष लाइटवेट डबल स्कल्स रेपेचेज)

रोहित कुमार, भगवान सिंह 

सुबह 11:00 बजे
टेनिस (पुरुष डबल्स क्वॉर्टरफाइनल) 
रोहन बोपन्ना-दिवजी शरण 
सुमित नागल-रामकुमार रामनाथन 

दोपहर 12:00 बजे
कुश्ती (पुरुष ग्रीको-रोमन 77 किग्रा 1/8 फाइनल्स) 
गुरप्रीत सिंह 

कुश्ती (पुरुष ग्रीको-रोमन 87 किग्रा 1/8 फाइनल्स) 
हरप्रीत सिंह 

दोपहर 12:24 बजे 
कुश्ती (पुरुष ग्रीको-रोमन 130 किग्रा 1/8 फाइनल्स) 
नवीन 

दोपहर 1:00 बजे 
हॉकी (पुरुष टीम पूल ए) 
भारत बनाम हॉन्ग कॉन्ग, चीन 

दोपहर 1:18 बजे
कुश्ती (पुरुष ग्रीको-रोमन 97 किग्रा क्वॉर्टरफाइनल्स) 
हरदीप 

दोपहर 1:20 बजे
तीरंदाजी (कम्पाउंड पुरुष एकल- रैंकिंग राउंड) 
संगमप्रीत सिंह बिसला, अभिषेक वर्मा, रजत चौहान, अमन सैनी 

तीरंदाजी (कम्पाउंड पुरुष टीम- रैंकिंग राउंड) 

तीरंदाजी (कम्पाउंड मिक्स्ड टीम- रैंकिंग राउंड) 

दोपहर 2 बजे
टेनिस (मिक्स्ड डबल्स राउंड ऑफ 16)

रोहन बोपन्ना-अंकिता रैना 

शाम 5 बजे
आर्टिस्टिक जिम्नास्टिक्स (महिला टीम फाइनल) 

वॉल्ट फाइनल में प्रणति, अरुणा 
बैलेंस बीम फाइनल में दीपा कर्मकार 

शाम 6 बजे
वॉलीबॉल (पुरुष पूल F)

भारत बनाम कतर 

वुशू (पुरुष सांडा 56 किग्रा सेमीफाइनल्स)
संतोष कुमार 

वुशू (पुरुष सांडा 60 किग्रा सेमीफाइनल्स)
सूर्य भानु प्रताप सिंह 

वुशू (पुरुष सांडा 65 किग्रा सेमीफाइनल्स) 
नरेंद्र ग्रेवाल

ये भी देखे

Trending news