आईओए में अपने पदभार संभाले बत्रा और मेहता ने
Advertisement

आईओए में अपने पदभार संभाले बत्रा और मेहता ने

कोषाध्यक्ष आनंदेश्वर पांडे ने भी आज पदभार संभाला. इस बीच पूर्व महासचिव और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति में भारत से मानद सदस्य रणधीर सिंह को आईओए का आजीवन अध्यक्ष बनाया गया है. 

मेहता और बत्रा अपने-अपने पदों पर काबिज हुए (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: भारतीय ओलंपिक संघ के नव नियुक्त अध्यक्ष नरिंदर बत्रा और महासचिव राजीव मेहता ने आज आईओए मुख्यालय में अपना पदभार संभाला. कोषाध्यक्ष आनंदेश्वर पांडे ने भी आज पदभार संभाला. इस बीच पूर्व महासचिव और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति में भारत से मानद सदस्य रणधीर सिंह को आईओए का आजीवन अध्यक्ष बनाया गया है. 

  1. आईओए में बत्रा और मेहता ने संभाला पदभार
  2. आईओए के आजीवन अध्यक्ष बने रनधीर सिंह 
  3. सभा में 2020 में एशियाई खेलों के मिली मंजूरी 

मेहता ने कहा, ‘‘आम सभा ने कल रणधीर सिंह का भारतीय खेलों और आईओए में योगदान को देखते हुए उन्हें आईओए का आजीवन अध्यक्ष बनाने को मंजूरी दी थी. ’’ कल वार्षिक आम बैठक में गोवा की 2020 में एशियाई बीच खेलों की मेजबानी को मंजूरी दी गयी.

यह भी पढ़ें: रवींद्र जडेजा ने किया युवराज वाला कमाल, एक ओवर में जड़ दिए 6 छक्के

मेहता ने कहा, ‘‘गोवा में अगले साल होने वाले राष्ट्रीय खेलों की तिथियां भी तय कर दी गयी है. ये खेल अगले साल चार से 18 नवंबर के बीच होंगे. ’’

Trending news