बीसीसीआई ने एनसीए के लिए मुख्य संचालन अधिकारी नियुक्त किया
Advertisement

बीसीसीआई ने एनसीए के लिए मुख्य संचालन अधिकारी नियुक्त किया

बीसीसीआई ने अब अरेबिन्नामंगला गांव में 40 एकड़ भूमि ले रखी है जो बेंगलुरू के एयरोस्पेस पार्क के करीब है. बोर्ड यहां नयी एनसीए स्थापित करना चाहता है.

एनसीए के मुख्य संचालन अधिकारी बने तूफान घोष (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: बीसीसीआई ने आज तूफान घोष को बेंगलुरू स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी का मुख्य संचालन अधिकारी नियुक्त किया और उनका मुख्य काम नई एनसीए को स्थापित करना होगा. स्वास्थ्य और मेहमानवाजी क्षेत्र से जुड़े शीर्ष पेशेवरों में से एक घोष को 29 साल का अनुभव है. वह 2005 में कोलंबिया एशिया के सीईओ थे और इस समूह का पहला अस्पताल बनने के बाद वह इसका संचालन कर रहे थे. 

  1. मुख्य संचालन अधिकारी बने तूफान घोष 
  2. बेंगलुरू स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में हुई नियुक्ति
  3. नई एनसीए को स्थापित करना होगा घोष का मुख्य काम

एनसीए सभी आयु वर्गों के अधिकतर क्रिकेटरों का दूसरा घर जैसा है जहां वे अभ्यास, फिटनेस और चोटों से उबरने के लिये शिविरों में भाग लेते हैं. बीसीसीआई ने अब अरेबिन्नामंगला गांव में 40 एकड़ भूमि ले रखी है जो बेंगलुरू के एयरोस्पेस पार्क के करीब है. बोर्ड यहां नयी एनसीए स्थापित करना चाहता है.

यह भी पढ़ें: खली ने की शिवराज से मुलाकात, एमपी में कुश्ती को मिलेगा प्रोत्साहन

बीसीसीआई के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी ने कहा, ‘‘घोष इसके निर्माण और सेंटर आफ एक्सीलेन्स को तैयार करने में अहम भूमिका निभाएंगे. ’’

 

Trending news