VIDEO : 'दादा' ने 2000 में दिया था 'दादगिरी' दिखाने का मौका, आज किया सम्मान
Advertisement

VIDEO : 'दादा' ने 2000 में दिया था 'दादगिरी' दिखाने का मौका, आज किया सम्मान

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में आज बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा सेमीफाइनल मैच खेलने के लिए टीम इंडिया मैदान मे उतर चुकी है. इस मैच में टीम इंडिया के 'सिक्सर किंग' युवराज सिं अपना 300वां 300 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे हैं. 

300वां वनडे खेल रहे हैं युवराज सिंह, मैच से पहले 'दादा' ने किया सम्मानित (Getty images)

नई दिल्ली : आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में आज बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा सेमीफाइनल मैच खेलने के लिए टीम इंडिया मैदान मे उतर चुकी है. इस मैच में टीम इंडिया के 'सिक्सर किंग' युवराज सिं अपना 300वां 300 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे हैं. 

बता दें कि युवराज सिंह भारत की तरफ से 300 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले पांचवें खिलाड़ी बन चुके हैं. मैच शुरू होने से पहले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने युवराज को सम्मानित किया.

युवराज सिंह ने सौरव गांगुली की कप्तानी में 2000 में आयोजित आईसीसी नॉक आउट ट्रॉफी से ही अपने एकदिवसीय अंतराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी.

विश्व क्रिकेट को चलाने वाली सबसे बड़ी संस्था अंतराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् (आईसीसी) ने अपने आधिकारिक टि्वटर एकाउंट के जरिये ट्वीट कर एक वीडियो को साझा किया है, जिसमें भारतीय टीम के सभी साथी खिलाड़ी एक साथ देखे जा सकते हैं.

इस दौरान युवराज सिंह ने कहा, "यह मेरे लिए बहुत खास पल है. टीम इंडिया की तरफ से 300 एकदिवसीय मैच खेलना मेरे लिए वाकई में काफी शानदार है, जब से मैंने अपने देश के लिए क्रिकेट खेलना शुरू किया है, तब से मैं अपने आपको बहुत भाग्शाली समझता हूं. एक समय मुझे ऐसा लगा था कि मैं कभी क्रिकेट नहीं खेल सकूंगा, लेकिन भाग्य ने मेरा साथ दिया और आज मैं भारत की तरफ से 300वां मैच खेल रहा हूं."

युवराज सिंह ने अपने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में 37 के औसत से लगभग 9000 रन बनाए हैं, जहां उनका स्ट्राइक रेट 90 के करीब रहा है. युवी से पहले सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़ और मोहम्मद अजहरुद्दीन भारत की तरफ से 300 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं, वहीँ अब युवराज सिंह इस उपलब्धि को हासिल करने वाले पांचवें भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं.

Trending news