सिल्वर मेडल जीतने वाली पीवी सिंधु से करार के लिये कंपनियों में लगी होड़
Advertisement

सिल्वर मेडल जीतने वाली पीवी सिंधु से करार के लिये कंपनियों में लगी होड़

 सिल्वर मेडल जीतने वाली पीवी सिंधु से करार के लिये कंपनियों में लगी होड़

 

हैदराबाद: कंपनियां रियो ओलंपिक की रजत पदकधारी पीवी सिंधु से अनुबंध करने के लिये बेताब हैं लेकिन इस शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी की ब्रांड प्रबंधन फर्म उसकी ब्रांड वैल्यू और बढ़ने देना चाहती है। इसलिये वह अनुबंध करने में धीरे धीरे आगे बढ़ना चाहती है।

रियो ओलंपिक में रजत पदक ने सिंधु की ब्रांड वैल्यू को काफी गुना बढ़ा दिया है और इस बैडमिंटन खिलाड़ी के जल्द ही कुछ अनुबंध करार घोषित करने की उम्मीद है।

सिंधु की ब्रांड प्रबंधन देख रही ‘बेसलाइन वेंचर्स’ के सह संस्थापक और निदेशक रामकृष्णन आर ने कहा कि हालांकि प्रायोजन ओलंपिक से पहले कर लिये गये थे, इसलिये वे उनकी घोषणा नहीं करना चाहते थे क्योंकि प्रतियोगिता की तैयारी को देखते हुए उसका काफी व्यस्त कार्यक्रम था।

रामकृष्णन ने कहा, ‘ओलंपिक से पहले दो ब्रांड से करार हुआ था। हम उनकी घोषणा नहीं कर पाये थे क्योंकि ओलंपिक की तैयारियां चल रही थी। इसलिये हम ओलंपिक से पहले उसे ज्यादा प्रोमोट नहीं करना चाहते थे। हम सितंबर के दूसरे हफ्ते में इनकी घोषणा कर सकते हैं।’ बेसलाइन एक अन्य बैडमिंटन खिलाड़ी श्रीकांत का भी काम देखते हैं।

उन्होंने कहा, ‘हमें सिंधु के प्रायोजन के लिये काफी प्रस्ताव मिल रहे हैं। ब्रांड को बनाने में समय लगता है इसलिये हम धीरे धीरे आगे बढ़ना चाहते हैं और सिंधु की ब्रांड वैल्यू को बढ़ाना चाहते हैं जो काफी अहम है।’ 

 

Trending news