2nd Unofficial Test: ऑस्ट्रेलिया-ए 346 पर सिमटी, इंडिया ने 223 पर गंवाए 3 विकेट
Advertisement

2nd Unofficial Test: ऑस्ट्रेलिया-ए 346 पर सिमटी, इंडिया ने 223 पर गंवाए 3 विकेट

अनाधिकारिक टेस्ट मैच के दूसरे दिन आस्ट्रेलिया-ए 346 पर आउट हो गई जिसके बाद इंडिया-ए के 3 विकेट पर 223 रन बन गए. 

इंडिया ए के लिए रविकुमार समर्थ ने 83 रनों की पारी खेली. (फाइल फोटो)

बेंगलुरु: कप्तान मिशेल मार्श (नाबाद 113) के शानदार शतक के सहारे आस्ट्रेलिया-ए ने यहां इंडिया-ए के खिलाफ जारी दूसरे अनऑफिशयल टेस्ट मैच के दूसरे दिन रविवार को 346 रन का स्कोर बना लिया. इंडिया-ए ने इसके जवाब में दिन का खेल खत्म होने पर तीन विकेट पर 223 रन का मजबूत स्कोर बना लिया है और वह अभी मेहमान टीम के स्कोर से 123 रन पीछे है जबकि उसके सात विकेट शेष है. स्टंप्स के समय कप्तान श्रेयस अय्यर 56 गेंदों की पारी में चार चौकों की मदद से 30 और शुभमन गिल 10 गेंदों की पारी में एक चौके के सहारे छह रन बनाकर नाबाद लौटे. 

  1. रविकुमार समर्थ ने बनाए 83 रन
  2. अभिमन्यु ईश्वरन ने बनाए 86 रन 
  3. कप्तान अय्यर 56 रन बनाकर हैं नाबाद

रविकुमार सामर्थ ने 126 गेंदों की पारी में आठ चौकों की बदौलत 83 और अभिमन्यु ईश्वरन ने 165 गेंदों की पारी में 10 चौकों के सहारे 86 रन का योगदान दिया. दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 47.5 ओवर में 174 रन की शानदार शतकीय साझेदारी की. सामर्थ एश्टन एगर की गेंद पर पगबाधा आउट हुए जबकि ईश्वरन टीम के 176 के स्कोर पर रन आउट हुए. वहीं अंकित बावने ने 67 गेंदों की पारी में 13 रन बनाए. उन्हें मिशेल स्वप्सन ने आउट किया. 

पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने बनाए थे 290 रन
इससे पहले आस्ट्रेलिया-ए ने अपने कल (शनिवार) के स्कोर छह विकेट पर 290 रन से आगे खेलना शुरू किया और उसकी पूरी टीम 109 ओवर में 346 रन पर सिमट गई. मार्श ने 204 गेंदों की पारी में 16 चौके और एक छक्का लगाया. माइकल नेसर ने 114 गेंदों की पारी में छह चौकों की बदौलत 44, क्रिस ट्रिमैन ने 16, मिशेल स्वेप्सन ने चार और ब्रेंडन डगेट ने आठ रन का योगदान दिया. 

इंडिया-ए की ओर से चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने 91 रन पर पांच विकेट, शाहबाज नदीम ने 90 रन पर तीन विकेट, कृष्णप्पा गौतम ने 60 रन पर एक विकेट और रजनीश गुरबानी ने 57 रन पर एक विकेट हासिल किए. 

पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने बनाए थे 6 विकेट पर 290 रन
मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया-ए ने  90 ओवर में छह विकेट पर 290 रन का स्कोर बना लिया. इसमें मिशेल मार्श (नाबाद 86) और ट्रेविस हेड (68) के बेहतरीन अर्धशतकों का अहम योगदान रहा. दिन का खेल खत्म होने पर मार्श 151 गेंदों की पारी में 13 चौकों की मदद से 86 और माइकल नेसर 108 गेंदों की पारी में छह चौकों की मदद से 44 रन बनाकर नाबाद लौटे.

इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया-ए ने यहां केएससीए क्रिकेट ग्राउंड पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. मेहमान टीम की शुरुआत खराब रही और उसने तीन रन के अंदर ही मैट रेनशॉ (0) का विकेट गंवा दिया. इसके बाद कुटिस पेटरसन (48) और हेड ने दूसरे विकेट के लिए 92 रन जोड़े. पेटरसन का विकेट 27.1 ओवर में 95 रन के टीम के स्कोर पर गिरा. उन्होंने 71 गेंदों की पारी में आठ चौके लगाए. 

ऑस्ट्रेलिया-ए ने एक समय 180 रन पर अपने छह विकेट गंवा दिए थे. लेकिन मार्श और नेसर ने सातवें विकेट के लिए 110 रन की अविजित साझेदारी कर टीम को संकट से बाहर निकाल दिया. एश्टन एगर ने 23, पीटर हैंड्सकोंब ने आठ जबकि मार्नस लाबुसंचे खाता खोले बिना आउट हुए. इंडिया-ए के लिए कुलदीप यादव और शहबाज नदीम ने दो-दो जबकि रजनीश गुरबानी और कृष्णप्पा गौतम ने एक-एक विकेट हासिल किए हैं.

(इनपुट आईएएनएस)

ये भी देखे

Trending news