Asia Cup 2018 : भारत 7 विकेट से जीता, अब 23 को पाकिस्तान से मुकाबला होगा
Advertisement

Asia Cup 2018 : भारत 7 विकेट से जीता, अब 23 को पाकिस्तान से मुकाबला होगा

भारत ने एशिया कप में सुपर-4 मुकाबले में बांग्लादेश को 173 रन पर ऑलआउट किया. फिर तीन विकेट पर 174 रन बनाकर मैच जीत लिया.

कप्तान रोहित शर्मा ने मैच का एकमात्र अर्धशतक लगाया. (फोटो: IANS)

दुबई: भारत ने एशिया कप-2018 में अपनी शानदार फॉर्म बरकरार रखते हुए शुक्रवार को लगातार तीसरी जीत दर्ज की. उसने शुक्रवार को सुपर-4 के अपने मुकाबले में बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया. अब भारत का अगला मुकाबला रविवार को पाकिस्तान से होगा. इसी दिन बांग्लादेश की टीम अफगानिस्तान से भिड़ेगी. 
Updates...

रवींद्र जडेजा मैन ऑफ द मैच 
भारत की जीत के असली हीरो गेंदबाज, खासकर रवींद्र जडेजा रहेे. 14 महीने के अंतराल के बाद वनडे क्रिकेट में वापसी कर रहे रवींद्र जडेजा ने 29 रन देकर 4 विकेट झटके. यह एशिया कप में किसी भी लेफ्टआर्म स्पिनर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. जडेजा को रिकॉर्ड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया. 

कार्तिक ने बनाया विनिंग रन 
धोनी जब आउट हुए तब टीम इंडिया जीत से सिर्फ चार रन दूर थी. उनके आउट होने के बाद कप्तान रोहित शर्मा और दिनेश कार्तिक ने टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया. कार्तिक ने शाकिब अल हसन की गेंद पर विनिंग रन बनाया. वे एक रन बनाकर  नाबाद लौटे. रोहित शर्मा 83 रन बनाकर नाबाद रहे. भारत: 174/4

धोनी 33 रन बनाकर आउट
महेंद्र सिंह धोनी 37 गेंदों पर 33 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें मशरफे की गेंद पर मोहम्मद मिथुन ने लपका. भारत: 170/3

भारत के 150 रन पूरे 
भारत ने 31.2 ओवर में 150 रन पूरे किए. रोहित शर्मा 77 और एमएस धोनी 21 रन बनाकर नाबाद हैं. भारत: 150/2

धोनी चौथे नंबर पर बैटिंग करने उतरे 
महेंद्र सिंह धोनी चौथे नंबर पर बैटिंग करने उतरे हैं. उनको प्रमोट करने की वजह यह है कि उन्हें अब तक टूर्नामेंट बैटिंग का ज्यादा मौका नहीं मिला है. भारत को रविवार को पाकिस्तान से भिड़ना है. ऐसे में धोनी के लिए यह अच्छी मैच प्रैक्टिस साबित हो सकती है. 

डीआरएस पर मिला विकेट 
अंपायर ने रायुडू के खिलाफ कैच की अपील ठुकरा दी. बांग्लादेश ने डीआरएस लिया, जिसके बाद रायुडू को आउट करार दिया गया. भारत: 106/2

अंबति रायुडु आउट 
अंबति रायुडू 13 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उन्हें रूबेल हुसैन की गेंद पर विकेटकीपर रहीम ने कैच किया. भारत: 106/2

रोहित का अर्धशतक 
रोहित शर्मा ने शाकिब अल हसन की गेंद पर छक्का लगाकर अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने 63 गेंदों पर अर्धशतक बनाया. इसके साथ ही भारत के 100 रन भी पूरे हो गए. भारत: 104/1

शिखर धवन 40 रन बनाकर आउट 
भारतीय ओपनर शिखर धवन 40 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उन्हें शाकिब अल हसन ने एलबीडब्ल्यू किया. भारत: 61/1

भारत के 10वें ओवर में 50 रन पूरे, धवन अर्धशतक के करीब  
भारत ने 10वें ओवर में 50 रन पूरे कर लिए हैं. शिखर धवन 35 और रोहित शर्मा 16 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत: 51/0

शिखर धवन ने लगाया पहला छक्का 
शिखर धवन ने भारतीय पारी का पहला छक्का जमाया. उन्होंने मुस्तफिजुर रहमान की शॉर्ट पिच गेंद को पुल कर मिडविकेट के बाहर पहुंचा दिया. भारत: 27/0

मेहदी हसन ने संभाली नई गेंद
बांग्लादेश के कप्तान ने ऑफ स्पिनर मेहदी हसन को नई गेंद सौंप दी है. वे भारतीय पारी का दूसरा ओवर फेंक रहे हैं. स्पिनर मेहदी को गेंद सौंपना बांग्लादेश का प्लान बी हो सकता है क्योंकि उसके पास तीन तेज गेंदबाज हैं. पहला ओवर खुद मुर्तजा ने फेंका था. भारत: 4/0

कप्तान की गेंद पर कप्तान ने खोला खाता 
भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के कप्तान मशरफे मुर्तजा की गेंद पर कवर पर चौका मारकर अपना खाता खोला. भारत: 4/0

रोहित-धवन ने शुरू की भारत की पारी 
कप्तान रोहित शर्मा और शिखर धवन भारत की पारी की शुरुआत की. बांग्लादेश की गेंदबाजी की शुरुआत भी कप्तान मशरफे मुर्तजा ने की. भारत: 0/0

INNING BREAK: भारत को जीत के लिए 174 रन का लक्ष्य मिला

बुमराह ने झटका तीसरा विकेट, बांग्लादेश ऑलआउट 
जसप्रीत बुमराह ने मुस्तफिजुर रहमान को शिखर धवन के हाथों कैच करवाया. इसके साथ ही बांग्लादेश की पूरी टीम आउट हो गई. बुमराह का यह तीसरा विकेट है. धवन ने मैच में चार कैच लपके. बांग्लादेश: 173/10 

मेहदी 42 रन बनाकर आउट 
जसप्रीत बुमराह ने 42 रन पर बैटिंग कर रहे मेहदी हसन को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है. बुमराह ने हसन को धवन के हाथों कैच करवाया. बांग्लादेश: 169/9 

भुवी ने मुर्तजा को आउट किया 
भुवनेश्वर कुमार ने बांग्लादेश के कप्तान मशरफे मुर्तजा को आउट कर भारत को आठवीं कामयाबी दिलाई. बांग्लादेश ने 167 के स्कोर पर आठवां विकेट गंवाया. मुर्तजा ने आउट होने से पहले मेहदी हसन के साथ 66 रन की साझेदारी की. मुर्तजा ने आउट होने से पहले भुवी की लगातार दो गेंद पर छक्का भी जमाया. बांग्लादेश: 167/8 

जडेजा ने झटका चौथा विकेट
जडेजा ने मोसादिक हुसैन को धोनी के हाथों कैच करवाया. यह उनका मैच में चौथा विकेट है. मोसादिक 12 रन बनाकर आउट हुए. बांग्लादेश: 101/7 
 

fallback

महमूदुल्लाह 25 रन बनाकर आउट 
महमूदुल्लाह 25 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उन्हें भुवनेश्वर कुमार ने एलबीडब्ल्यू किया. बांग्लादेश: 101/6 

बांग्लादेश के 30 ओवर में 90 रन
बांग्लादेश ने 30 ओवर की समाप्ति पर 5 विकेट पर 90 रन बनाए हैं. महमूदुल्लाह 17 और मोसादिक हुसैन 9 रन बनाकर खेल रहे हैं. बांग्लादेश: 90/5 

बांग्लादेश को 65 के स्कोर पर पांचवां झटका 
14 महीने बाद वनडे मुकाबले में उतरे रवींद्र जडेजा ने तीसरा विकेट ले लिया है. उन्होंने बांग्लादेश की सबसे बड़ी उम्मीद मुशफिकुर रहीम को पवेलियन लौटा दिया है. बांग्लादेश: 65/5 

धोनी की शानदार स्टंपिंग 
महेंद्र सिंह धोनी ने युजवेंद्र चहल की गेंद पर मुशफिकुर रहीम को स्टंप किया. आउट की अपील होने पर मैदानी अंपायर ने थर्ड अंपायर से मदद मांगी. इस बेहद करीबी मामले में फैसला रहीम के पक्ष में गया. बांग्लादेश: 60/4 

बांग्लादेश ने डीआरएस गंवाया
मोहम्मद मिथुन ने डीआरएस लिया, लेकिन नतीजा नहीं बदला. बांग्लादेश ने डीआरएस गंवाया. बांग्लादेश: 60/4 

बांग्लादेश को चौथा झटका
रवींद्र जडेजा ने बांग्लादेश का एक और विकेट झटक लिया है. उन्होंने मोहम्मद मिथुन को एलबीडब्ल्यू किया. बांग्लादेश: 60/4 

10 ओवर के बाद 44 रन 
बांग्लादेश ने पहले 10 ओवर में 44 रन बनाए हैं. उसने तीन विकेट भी गंवा दिए हैं. लिटन दास, नजमुल हुसैन और शाकिब अल हसन आउट हो चुके हैं. भुवनेश्वर, बुमराह और जडेजा ने एक-एक विकेट लिए हैं. बांग्लादेश: 44/3 

जडेजा ने शाकिब को आउट किया 
शाकिब अल हसन बांग्लादेश पर बने दबाव को हटाने के लिए तेजी से बैटिंग कर रहे थे. उन्होंने जडेजा की गेंद को हवा में स्वीप किया और शिखर धवन द्वारा लपके गए. बांग्लादेश: 42/3 

शाकिब और रहीम क्रीज पर 
अब शाकिब अल हसन और मुशफिकुर रहीम क्रीज पर हैं. यह बांग्लादेश की सबसे भरोसेमंद जोड़ी है. रहीम ने श्रीलंका के खिलाफ शतक जमाया था. शाकिब इस टूर्नामेंट में बैट के मुकाबले गेंद से ज्यादा कामयाब रहे हैं. बांग्लादेश: 16/2 

बुमराह ने लिया दूसरा विकेट 
जसप्रीत बुमराह ने भारत को दूसरी कामयाबी दिलाई. उन्होंने नजमुल हुसैन को स्लिप में शिखर धवन के हाथों कैच करवाया. नजमुल सात रन बनाकर आउट हुए. बांग्लादेश: 16/2 

fallback

भुवनेश्वर ने लिया पहला विकेट 
भुवनेश्वर कुमार ने भारत को पहली कामयाबी दिलाई. उन्होंने लिटन दास को स्क्वेयर लेग बाउंड्री के करीब कैच करवाया. लिटन 7 रन बनाने के बाद केदार जाधव द्वारा लपके गए. बांग्लादेश: 15/1 

बुमराह ने मेडन ओवर फेंका 
जसप्रीत बुमराह ने मेडन ओवर से शुरुआत की है. उनके ओवर में सिर्फ एक रन बना, जो लेगबाई था. बांग्लादेश: 5/0 

जडेजा की 14 महीने बाद वापसी 
रवींद्र जडेजा 14 महीने के बाद वनडे मैच खेल रहे हैं. उन्होंने पिछला मैच 6 जुलाई 2017 को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था. 

पहले ओवर में 4 रन 
बांग्लादेश ने पहले ओवर की समाप्ति पर दो रन बनाए हैं. इसमें एक वाइड गेंद शामिल है. बांग्लादेश: 4/0 

लिटन दास और नजमुल हुसैन ओपनिंग करने उतरे
बांग्लादेश की ओर से लिटन दास और नजमुल हुसैन ओपनिंग करने उतरे हैं. भारत की ओर से भुवनेश्वर ने गेंदबाजी की शुरुआत की है. 

दूसरे मैच में अफगानिस्तान ने टॉस जीता 
सुपर-4 के दूसरे मैच में अफगानिस्तान ने टॉस जीता है. उसने पहले बैटिंग का निर्णय लिया है. यानी,पाकिस्तान पहले बॉलिंग करेगा. 

पाक से कभी नहीं जीत सका है अफगानिस्तान 
पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच अब तक दो वनडे मैच खेले गए हैं. ये दोनों ही मैच पाकिस्तान ने जीते हैं. 

टीमें इस प्रकार हैं: 
भारत:
रोहित शर्मा  (कप्तान), शिखर धवन, अंबति रायुडू, दिनेश कार्तिक, एमएस धोनी, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह. 

बांग्लादेश: मशरफे मुर्तजा (कप्तान), लिटन दास, नजमुल हुसैन, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम, मोहम्मद मिथुन, महमूदुल्लाह, मोसादिक हुसैन, मेहदी हसन, रूबेल हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान. भारत ने टॉस जीता

भारत ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला लिया.  चोटिल हार्दिक पांड्या की जगह रवींद्र जडेजा की वापसी हुई है. 

दोनों मैच जीतकर सुपर-4 में आया है भारत 
भारतीय टीम ने एशिया कप में अब तक अपने दोनों मैचों में जीत दर्ज की है. उसने हॉन्गकॉन्ग के बाद पाकिस्तान को हराया. बांग्लादेश और पाकिस्तान ने एक-एक मैच जीते हैं. जबकि, अफगानिस्तान ने भारत की तरह दो मैच जीते हैं. उसने श्रीलंका और बांग्लादेश दोनों को हराया है. पाकिस्तान ने हॉन्गकॉन्ग और बांग्लादेश ने श्रीलंका को हराकर सुपर-4 में जगह बनाई है. 

पिछले 5 में से 2 मैच जीता है बांग्लादेश 
भारत और बांग्लादेश के बीच पिछले तीन साल में 5 मैच खेले गए हैं. इनमें से भारत ने तीन और बांग्लादेश ने दो मैच जीते हैं. दोनों टीमों के बीच पिछला मैच 2017 में खेला गया था, जिसे भारत ने 9 विकेट से जीता है. 

भारत ने बांग्लादेश से 33 मैचों में से 27 जीते हैं 
भारत और बांग्लादेश के बीच अब तक 33 वनडे मैच खेले गए हैं. इनमें से 27 मैच भारत ने जीते हैं. बांग्लादेश को 5 मैचों में जीत मिली. 

Trending news