शाहिद आफरीदी ने अपने पहले ही मैच में सबसे कम उम्र में शतक बनाने का कारनामा किया था. ऐसा आज तक कोई नहीं कर पाया.
Trending Photos
नई दिल्ली : यूं तो पाकिस्तान ने वर्ल्ड क्रिकेट को कई खिलाड़ी दिए हैं, जिनके खेल की धूम लंबे समय तक क्रिकेट की दुनिया में रही. लेकिन एक खिलाड़ी ऐसा रहा, जिसकी लोकप्रियता किसी सीमाओं की मोहताज नहीं रही. हम बात कर रहे हैं शाहिद आफरीदी की. पूरी दुनिया में जहां भी क्रिकेट को समझने वाले लोग हैं, शाहिद आफरीदी के चाहने वाले भी हैं. उनकी तूफानी बल्लेबाजी ने हर उम्र और हर देश के लोगों को अपना दीवाना बनाया.
1 मार्च 1980 को पाकिस्तान के खेबर एजेंसी में जन्मे शाहिद आफरीदी के खेलने का अंदाज कितना जुदा था, इसका अंदाजा इस बात से लगाइए कि उन्होंने अपने पहले मैच में मौका मिलते ही 37 बॉल में शतक जड़ दिया. 1996 में बनाया उनका ये शतक उस समय सबसे तेज शतक था. अब भी शाहिद आफरीदी का ये वनडे का तीसरा सबसे तेज शतक है. यही नहीं आज तक इतनी कम उम्र में वनडे में कोई भी खिलाड़ी शतक नहीं जड़ पाया है.
इरफान पठान का खुलासा, कहा-मुझे नंबर 3 पर भेजे जाने पर भड़क गया था एक खिलाड़ी
शुरुआत में एक स्पिनर के तौर पर पाकिस्तानी टीम में शामिल हुए शाहिद आफरीदी बहुत जल्द ही टीम में बल्लेबाजी के पर्याय बन गए. उनकी बल्लेबाजी का अंदाज इतना विस्फोटक था, कि उन्हें उनके फैंस ने नया नाम दे दिया बूम बूम आफरीदी. टीम में पैर जमाने के बाद उन्होंने बल्लेबाजी के साथ साथ स्पिन गेंदबाजी से भी टीम को मैच जिताए. 2007 में खेले गए पहले टी 20 विश्वकप में उनकी टीम खिताब जरूर नहीं जीत पाई, लेकिन उन्हें मैन ऑफ द टूर्नामेंट मिला.
करीब 400 वनडे मैच में 117 के स्ट्राइक रेट वाले अकेले खिलाड़ी
शाहिद आफरीदी हमेशा अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने गए. इसके लिए कई बार उन्होंने अपना विकेट बहुत लापरवाही में गंवाया भी, लेकिन उन्होंने इसकी परवाह नहीं की. यही कारण रहा कि 398 मैच खेलने के बाद भी उनका स्ट्राइक रेट 117 से ज्यादा का रहा. दुनिया में कोई भी बल्लेबाज ऐसा नहीं है, जिसने 150 से ज्यादा मैच खेले हों और उसका स्ट्राइक रेट वनडे में ऐसा हो. अकेले इंग्लैंड के बल्लेबाज जोश बटलर ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनका 106 वनडे मैचों में 118 का स्ट्राइक रेट है.
सबसे ज्यादा सिक्स बनाने वाले खिलाड़ी भी
शाहिद आफरीदी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाए. उनके नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 476 सिक्स दर्ज हैं. 351 सिक्स अकेले वनडे क्रिकेट में उन्होंने लगाए हैं. वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले वह अकेले खिलाड़ी हैं. दूसरे नंबर पर सनथ जयसूर्या हैं. उन्होंने 270 छक्के जमाए हैं.
दर्शकों के लिए तरसते पाकिस्तान सुपर लीग में उठी विराट कोहली की मांग
आफरीदी को शुरुआत में सिर्फ वनडे का खिलाड़ी माना जाता था, लेकिन उन्होंने बाद में टेस्ट टी म में भी अपनी जगह बनाई. 2005-06 में टीम इंडिया के खिलाफ उन्होंने एक सीरीज में दो शतक बनाए. लेकिन 2006 में ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया. लेकिन जब पाकिस्तान टीम से यूनिस खान रिटायर हुए तो आफरीदी को पाकिस्तान टीम का कप्तान बनाया गया. 2010 में वह दोबारा से पाकिस्तान टेस्ट टीम में लौटे. लेकिन इंग्लैंड में मिली करारी हार के बाद उन्होंने कप्तानी छोड़ी और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया. इसके बाद वह 2015 तक पाकिस्तान की वनडे और 2016 तक टी20 टीम का हिस्सा रहे.
PSL स्पॉट फिक्सिंग: शाहजेब हसन पर एक साल का बैन, 10 लाख रुपए जुर्माना
अक्टूबर 1996 में पाकिस्तान के लिए पहला वनडे खेलने वाले आफरीदी ने अपने वनडे करियर में 398 मैच खेले. इसमें उन्होंने 8064 रन बनाए. इसके अलावा 395 विकेट लिए. वहीं उन्होंने 27 टेस्ट मैच खेले. इसमें 1716 रन अपने नाम किए. वहीं 48 विकेट झटके. टी20 में आफरीदी ने 98 मैच खेले. इसमें 150 की स्ट्राइक रेट से 1405 रन बनाए और 97 विकेट लिए.