VIDEO : 913 दिन बाद वनडे में हुई 'सिक्सर किंग' की वापसी, आते ही जड़ा शानदार छक्का
Advertisement

VIDEO : 913 दिन बाद वनडे में हुई 'सिक्सर किंग' की वापसी, आते ही जड़ा शानदार छक्का

क्रिस गेल ने अपना अंतिम मैच 21 मार्च 2015 को न्यूजीलैंड के खिलाफ वेस्टेपैक स्टेडियम में खेला था.

 वनडे में वापसी करते ही क्रिस गेल ने दिखाए अपने तेवर (Screen Grab)

नई दिल्ली : इंग्लैंड के खिलाफ पहले वन डे में दुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल की मंगलवार को 913 दिन बाद वन डे में वापसी हुई. ओल्ड ट्रेफर्ड में वेस्ट इंडीज ने जब टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. क्रिकेट फैन्स की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. स्टेडियम में बैठे दर्शक जानते थे कि गेल ही ओपनर के रूप में आएंगे. हालांकि, पहले ओवर की तीसरी गेंद पर ही सेकेंड स्लिप पर जो रूट ने वोक्स की गेंद पर गेल का कैच गिरा दिया. इसके बाद क्रिस गेल कुछ रंग में नजर आए. 

  1. इंग्लैंड ने मैच 7 विकेट से जीता
  2. क्रिस गेल की 913 दिन बाद हुई वनडे में वापसी 
  3. 27 गेंदों पर 37 रन बनाकर गेल आउट हुए

उन्होंने वोक्स की गेंद पर 2 चौके और 1 छक्का लगा कर अपने आक्रामक तेवर दिखाए. चौथे ओवर में डेविड विली की एक गेंद को गेल ने 93 मीटर बाहर भेजा. गेल हालांकि, अपने स्कोर को बड़े स्कोर में तब्दील करने में असफल रहे. 9वें ओवर में 27 गेंदों पर 37 रन बनाकर गेल आउट हो गए. 

उन्होंने अपना अंतिम मैच 21 मार्च 2015 को न्यूजीलैंड के खिलाफ वेस्टेपैक स्टेडियम में खेला था. वेस्टइंडीज की टीम 204 रन ही बना पाई. कप्तान जेसन होल्डर ने सबसे ज्यादा 41रन बनाए. बेन स्टोक्स ने 3 विकेट लिए. इंग्लैंड ने मैच 7 विकेट से जीत लिया.

Trending news