डाउन अंडर... ऑस्ट्रेलिया में सिर्फ 5 टेस्ट जीत सका है भारत, पहली सीरीज जीत की तलाश आज भी
Advertisement

डाउन अंडर... ऑस्ट्रेलिया में सिर्फ 5 टेस्ट जीत सका है भारत, पहली सीरीज जीत की तलाश आज भी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 94 टेस्ट खेले गए हैं. इनमें से ऑस्ट्रेलिया ने 41 और भारत ने 26 टेस्ट जीते हैं. 

विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 15 टेस्ट में 50.84 की औसत से 1322 रन बना चुके हैं. (फोटो: Reuters)

नई दिल्ली: भारत ने 86 साल के अपने क्रिकेट इतिहास में करीब-करीब वह सब हासिल किया है, जो एक टीम कर सकती है. लेकिन ‘डाउन अंडर’ का गढ़ हमारे लिए आज भी अजेय बना हुआ है. डाउन अंडर... यानी, ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड. जी हां, ऑस्ट्रेलिया ऐसा देश है, जहां भारत कभी भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत सका है. इसीलिए भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज की शुरुआत भले ही टी20 सीरीज से हो रही हो, पर क्रिकेटप्रेमियों की नजरें टेस्ट सीरीज पर ही टिकी हुई हैं. 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कुल 94 टेस्ट हुए हैं. इनमें से ऑस्ट्रेलिया ने 41 और भारत ने 26 टेस्ट जीते हैं. इसमें दोनों देशों के बीच खेले गए मैच शामिल हैं. चूंकि भारतीय टीम अभी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जा रही है. इसलिए हम भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए सिर्फ उन टेस्ट मैचों की बात करते हैं, जो कंगारुओं की धरती पर ले गए हैं. भारत ने ऑस्ट्रेलिया से उसकी धरती पर 44 टेस्ट मैच खेले हैं. इनमें से 28 में ऑस्ट्रेलिया जीता, जबकि भारत को सिर्फ 5 में जीत मिली. यानी भारत ऑस्ट्रेलिया में औसतन नौ टेस्ट में से एक ही जीत पाया है. 

पहला टेस्ट पारी से हारा था भारत
ऑस्ट्रेलिया से भारत के क्रिकेट रिश्तों की शुरुआत 1947 में मिली आजादी के तीन महीने बाद हुई. भारतीय टीम ने नवंबर 1947 में ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया से पहला टेस्ट खेला, जिसमें उसे पारी और 226 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी. डॉन ब्रैडमैन ने इस मैच में 185 रन की पारी खेली थी. लाला अमरनाथ की अगुवाई में गई भारतीय टीम को इस सीरीज के पांच मैचों में से चार में हार का सामना करना पड़ा. सीरीज का दूसरा मैच ड्रॉ रहा. हालांकि, इसमें भारतीय खेल की बजाय बारिश बड़ी वजह थी. 

11 में से आठ सीरीज जीता ऑस्ट्रेलिया 
भारत ने ऑस्ट्रेलिया में 72 साल में 11 टेस्ट सीरीज खेली हैं. इनमें से आठ में ऑस्ट्रलिया ने जीत दर्ज की. बाकी तीन बराबरी पर खत्म हुईं. (देखें टेबल) 
 

ऑस्ट्रेलिया में भारत (टेस्ट सीरीज)
सीजन विजेता अंतर
1947/48 ऑस्ट्रेलिया 4-0 (5)
1967/68 ऑस्ट्रेलिया 4-0 (4)
1977/78 ऑस्ट्रेलिया 3-2 (5)
1980/81 ड्रॉ  1-1 (3)
1985/86 ड्रॉ  0-0 (3)
1991/92 ऑस्ट्रेलिया  4-0 (5)
1999/00 ऑस्ट्रेलिया  3-0 (3)
2003/04 ड्रॉ 1-1 (4)
2007/08 ऑस्ट्रेलिया  2-1 (4)
2011/12 ऑस्ट्रेलिया  4-0 (4)
2014/15 ऑस्ट्रेलिया  2-0 (4)

भारत को 1978 में मिली पहली जीत 
भारत को ऑस्ट्रेलिया में अपनी पहली जीत के लिए 1978 तक इंतजार करना पड़ा. भारतीय टीम 1977-78 में बिशन सिंह बेदी की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया पहुंची. उसे शुरुआती दो टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद भारत ने पलटवार करते हुए अगले दो टेस्ट मैच जीत लिए. भारत ने ऑस्ट्रेलिया में पहला टेस्ट 4 जनवरी 1978 को जीता. उसने मेलबर्न में खेले गए इस मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलिया को 222 रन से हराया. इसके बाद उसने सीरीज का चौथा टेस्ट 2 रन से जीता. सीरीज के पांचवें और आखिरी मैच में भारत को 47 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी. इस तरह भारत यह सीरीज 2-3 से हार गया. 

गावसकर, गांगुली और कुंबले की कप्तानी में भी जीते
भारत ने ऑस्ट्रेलिया ने जिन पांच टेस्ट मैचों में जीत दर्ज की, उनमें से दो के कप्तान बिशन सिंह बेदी थे. इसके बाद उसने 1981 में सुनील गावसकर की कप्तानी में मेलबर्न टेस्ट जीता. भारत को ऑस्ट्रेलिया में चौथी जीत के लिए 2003 तक का इंतजार करना पड़ा. भारत ने इस साल सौरव गांगुली की कप्तानी में एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया को हराया. इसके करीब चार साल बाद अनिल कुंबले की कप्तानी में भारत ने पर्थ टेस्ट जीता. भारतीय टीम जनवरी 2008 में पर्थ में जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया में नौ टेस्ट खेल चुकी है, लेकिन उसे अब भी जीत का इंतजार है. 

दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया में कप्तानी करेंगे विराट
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर विराट कोहली की कप्तानी में जा रही है. दिलचस्प बात यह है कि टेस्ट मैचों में विराट कोहली की कप्तानी की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया में ही हुई थी. साल 2014 में सीरीज हारने के बाद तत्कालीन कप्तान एमएस धोनी ने टेस्ट क्रिकेट से अचानक संन्यास का ऐलान कर दिया था. जबकि, तब तक सीरीज खत्म भी नहीं हुई थी. इसके बाद सीरीज के बाकी बचे एक टेस्ट मैच में विराट कोहली को टीम इंडिया की कमान सौंपी गई. कोहली तब से भारतीय टीम के कप्तान बने हुए हैं. 

भारतीय टेस्ट टीम: विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, केएल राहुल, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, पार्थिव पटेल, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार.

ये भी देखे

Trending news