65 साल के इमरान खान ने तीसरी बार शादी के लिए किया प्रपोज, लड़की की हां का इंतजार
Advertisement
trendingNow1363363

65 साल के इमरान खान ने तीसरी बार शादी के लिए किया प्रपोज, लड़की की हां का इंतजार

क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान खान की ये तीसरी शादी होगी.

इमरान की पार्टी ने जारी किया लिखित बयान. फाइल फोटो

नई दिल्ली : पाकिस्तान के पूर्व क्रिेकेटर इमरान खान एक बार फिर से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. अब तक खबरें आ रही थीं कि उन्होंने तीसरी बार शादी कर ली है. लेकिन अब क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान की शादी के कयासों पर उनकी ही पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ (पीटीआई) के प्रवक्ता की ओर से सफाई आई है. इसमें साफ कहा गया है कि इमरान खान ने बुशरा मनेका नाम की महिला को शादी के लिए प्रपोज किया है. हालांकि अभी तक लड़की ने शादी के लिए हां नहीं की है.

  1. इमरान की पार्टी ने सामने आकर दी सफाई
  2. पहले खबरें थीं, कि उन्होंने शादी कर ली है
  3. पहले दो बार शादी कर चुके हैं इमरान

इस आधिकारिक सफाई में इस बात की तस्दीक की गई है कि बुशरा मनेका नाम की महिला ने इसके लिए थोड़ा सा वक्त मांगा है. रविवार सुबह इमरान की पार्टी पीटीआई की ओर से बयान जारी कहा गया कि, "मिस्टर खान ने बुशरा मनेका को शादी का प्रस्ताव दिया है, लेकिन इस पर जवाब देने के लिए उन्होंने वक्त मांगा गया है. वह अपने परिवार और बच्चों से बात करके इस पर फैसला लेंगी.'
ट्विटर पर जारी किए गए इस बयान में कहा गया है कि बुशरा 'सार्वजनिक जीवन में नहीं हैं और उनका बहुत निजी जीवन है.'

fallback
इमरान खान और बुशरा. फाइल फोटो : THE EXPRESS TRIBUNE

पार्टी ने अपने इस बयान में इस वाकये को इमरान और बुशरा मनेका का 'निजी मामला' बताते हुए सार्वजनिक जीवन में चर्चा को लेकर दुख जताया है. बयान में कहा गया, 'निजी और संवेदनशील मामले को भ्रम पैदा करने वाली खबरों में तब्दील किया जाना दुखद है. इसने मनेका और इमरान खान के बच्चों पर बोझ डाला है. उन्हें इन सबके बारे में मीडिया से पता चला. अगर बुशरा मनेका प्रस्ताव को स्वीकारती हैं तो इमरान खुद इसकी इसकी सूचना देंगे.

पीटीआई ने अपने बयान में कहा है कि तब तक मीडिया दोनों परिवारों, खास तौर से बच्चों की निजता का सम्मान करें. इससे पहले इमरान खान के बारे में ये खबरें आई थीं कि उन्होंने तीसरी शादी कर ली है. लेकिन उनकी ओर से इस बारे में तब खंडन किया गया था.

पहली शादी की थी जेमिमा से
इमरान खान ने पहली शादी जेमिमा गोल्डस्मिथ से की थी. लेकिन दोनों के बीच 2004 में तलाक हो गया था. दोनों के दो बच्चे भी हैं. जेमिमा अब इंग्लैंड लौट चुकी हैं.

fallback

2014 में की थी दूसरी शादी
तलाक के करीब 10 साल के बाद इमरान खान ने दूसरी शादी की. इस बार उन्होंने टीवी एंकर रेहाम खान से शादी की. रेहाम के माता पिता तो पाकिस्तानी थे, लेकिन उनका जन्म लीबिया में हुआ. उनकी पढ़ाई इंग्लैंड में हुई. रेहाम बीबीसी और पाकिस्तान के डॉन न्यूज के साथ जुड़ी रहीं. दूसरी पत्नी रेहम खान से उनका विवाह महज दस माह ही चल पाया.

fallback

इमरान की पूर्व पत्नी जेमिमा गोल्डस्मिथ थीं और दोनों की शादी करीब नौ वर्ष चली जबकि रेहम के पूर्व पति इजाज रेहमान थे, जिनसे उनके तीन बच्चे भी हैं.

Trending news