IND vs SL: नंबर चार पर खेलेंगे लोकेश राहुल, मनीष पांडे को करना होगा इंतजार
Advertisement

IND vs SL: नंबर चार पर खेलेंगे लोकेश राहुल, मनीष पांडे को करना होगा इंतजार

पांडे ने कहा, ‘‘मैं मध्यक्रम में इसी नंबर पर बल्लेबाजी करता हूं. मैं लंबे समय से इस नंबर पर बल्लेबाजी करता रहा हूं. लेकिन अगर टीम को लगता है कि कोई दूसरा इस नंबर पर अच्छी बल्लेबाजी कर सकता है तो मुझे अच्छा लगेगा.’’ 

केएल राहुल श्रीलंका के खिलाफ आगामी वन श्रृंखला में नंबर चार पर बल्लेबाजी करेंगे. (फाइल फोटो)

दांबुला: भारतीय टीम प्रबंधन पहले ही घोषणा कर चुका है कि केएल राहुल श्रीलंका के खिलाफ आगामी एकदिवसीय श्रृंखला में नंबर चार पर बल्लेबाजी करेंगे तो ऐसे में मध्यक्रम के बल्लेबाज मनीष पांडे को अपनी बारी के लिये इंतजार करना होगा. पांडे ने बल्लेबाजी क्रम में नंबर चार का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘मैं मध्यक्रम में इसी नंबर पर बल्लेबाजी करता हूं. मैं लंबे समय से इस नंबर पर बल्लेबाजी करता रहा हूं. लेकिन अगर टीम को लगता है कि कोई दूसरा इस नंबर पर अच्छी बल्लेबाजी कर सकता है तो मुझे अच्छा लगेगा. केएल ने टेस्ट में अच्छी बल्लेबाजी की है.’’ 

  1. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पांडे का करियर उतार चढ़ाव वाला रहा.
  2. पांडे ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जनवरी 2016 में शतक जमाया था.
  3. 2016 अक्टूबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ खराब प्रदर्शन के बाद पांडे को टीम से बाहर निकाला गया.

उन्होंने कहा, ‘‘बल्लेबाजी क्रम को लेकर टीम प्रबंधन ने जो भी फैसला किया है हमें उसका पालन करना होगा.’’ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पांडे का करियर उतार चढ़ाव वाला रहा. वह पिछले कुछ समय से एक स्थान के हकदार बने हुए हैं. उन्होंने यहां तक कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जनवरी 2016 में शतक जमाया था, लेकिन पिछले साल अक्तूबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ खराब प्रदर्शन के कारण उन्हें अंतिम एकादश से बाहर कर दिया गया था.

पांडे ने कहा, ‘‘ऑस्ट्रेलिया में मैंने जो मैच खेला था उसमें नंबर चार पर बल्लेबाजी की थी. मैं अमूमन इसी नंबर पर बल्लेबाजी करता हूं. मैं अभी तक अपने पूरे करियर में इसी नंबर पर खेलता रहा हूं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘न्यूजीलैंड श्रृंखला के दौरान नंबर पांच या छह पर बल्लेबाजी करना मेरे लिये थोड़ा नया था. मुझे लगता है कि इन परिस्थितयों से सामंजस्य बिठाने में मुझे थोड़ा समय लगा क्योंकि तब मैच में केवल 15 ओवर बचे रहते थे.’’

Trending news