इरफान पठान ने खोला राज, इस पाकिस्तानी बल्लेबाज को गेंद करना सबसे मुश्किल
Advertisement

इरफान पठान ने खोला राज, इस पाकिस्तानी बल्लेबाज को गेंद करना सबसे मुश्किल

इरफान पठान के सामने एक कठिन सवाल यह भी आया कि, किस बल्लेबाज को गेंदबाजी करना उन्हें सबस मुश्किल लगता था. 

इरफान पठान ने 9 साल पहले आखिरी टेस्ट मैच खेला था (File Photo)

नई दिल्लीः इंडियन सीमर रहे इरफान पठान कई विवादास्पद कारणों से चर्चा में रहे हैं. वह भारतीय क्रिकेट और अपने फैन्स के बीच लगातार खबरों में बने रहते हैं. एक वेबसाइट से बातचीत में उन्होंने अनेक सवालों के जवाब दिए. इरफान ने क्रिकेट से जुड़े अनेक मुद्दों पर अपनी राय रखी. उनके सामने एक कठिन सवाल यह भी आया कि किस बल्लेबाज को गेंदबाजी करना उन्हें सबस मुश्किल लगता था. 

  1. 2003 में वह टेस्ट टीम में इरफान को मौका मिला था 
  2. इरफान ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले ही ओवर में हैट्रिक ली थी 
  3. इरफान ने पिछले 5 साल से कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है

इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ''अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मुझे लगता है कि एडम गिलक्रिस्ट और इंजमाम उल हक ऐसे बल्लेबाज थे, जिन्हें गेंद फेंकना बहुत कठिन था. खासतौर पर गिलक्रिस्ट को, जो अच्छी से अच्छी गेंद को कहीं भी पुल कर सकते थे. इंजमाम भी लगभग इसी तरह के बल्लेबाज थे.''

इरफान पठान का छलका दर्द, बोले-मैंने मदद मांगी तो किसी ने मदद नहीं की

पठान ने कहा, ''इनके अलावा सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्षमण टीम इंडिया के दो ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्हें गेंदबाजी करने में हमेशा दिक्कत होती थी.''

पठान ने कहा, '' मैं भाग्यशाली हूं कि इन दोनों बल्लेबाजों के साथ खेला हूं. मुझे इन दोनों को केवल नेट पर ही गेंदबाजी करनी पड़ी.'' इंडियन टीम से बाहर होने के बावजूद पठान टीम में वापसी की अपनी महत्वाकांक्षा का जिक्र हमेशा करते रहे हैं. हालांकि उनकी, टीम में वापसी बेहद कठिन है क्योंकि अब वह बड़ौदा की टीम में भी नहीं है. पहले वह बड़ौदा के कप्तान थे. बावजूद इसके पठान को अभी भी भरोसा है कि अपनी क्षमताओं के सहारे टीम इंडिया में वापस लौट सकते हैं. 

जन्मदिन विशेष : इस ऑलराउंडर की वसीम अकरम से होती थी तुलना, टेस्ट मैच में जमा चुका है हैट्रिक

बता दें कि ने 9 साल पहले आखिरी टेस्ट मैच खेला था. वनडे की बात करें तो उन्होंने पिछले पांच साल से कोई वन-डे या टी-20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है. टीम में वापसी के मुद्दे पर इरफान खुद स्वीकार करते हैं कि टीम इंडिया ने उनका कुछ समय पहले ही इंतजार करना छोड़ दिया.  

क्रिकइंफो को दिए इंटरव्यू में पठान ने कहा, 'टीम इंडिया ने कुछ समय पहले मेरा इंतजार करना छोड़ दिया है.  मैंने उन्हें अपना सलेक्शन करने का कोई मजबूत कारण भी नहीं दिया.' 

Trending news