विजय हजारे ट्रॉफी में दोहरा शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने कर्णवीर कौशल
Advertisement

विजय हजारे ट्रॉफी में दोहरा शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने कर्णवीर कौशल

उत्तराखंड के कर्णवीर कौशल ने सिक्किम के खिलाफ 135 गेंद पर 202 रन की पारी खेली.

. कर्णवीर कौशल ने अजिंक्य रहाणे का रिकॉर्ड तोड़ा है. (फोटो: फाइल)

नादियाद (गुजरात): उत्तराखंड के कर्णवीर कौशल (202) विजय हजारे ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में दोहरा शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. 27 वर्षीय कौशल ने यहां प्लेट ग्रुप मैच में शनिवार को सिक्किम के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की. विजय हजारे ट्रॉफी में इससे पहले सबसे बड़े व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड अजिंक्य रहाणे के नाम था. उन्होंने 2007-08 में पुणे में मुंबई की ओर से खेलते हुए महाराष्ट्र के खिलाफ 187 रन की पारी खेली थी. 

कर्णवीर कौशल ने शनिवार को सिक्किम के खिलाफ मात्र 135 गेंदों पर 202 रन की पारी खेली. कौशल ने अपनी रिकॉर्ड पारी में 18 चौके और नौ छक्के लगाए. उन्होंने 38 गेंदों पर 50 रन, 71 गेंदों पर शतक, 101 गेंदों पर 150 रन और 132 गेंदों पर अपना दोहरा शतक बनाया. वे उत्तराखंड की पारी के 47वें ओवर में आउट हुए. 

199 रन से जीता उत्तराखंड 
उत्तराखंड ने कर्णवीर कौशल की पारी की बदौलत निर्धारित 50 ओवर में 2 विकेट पर 366 रन का विशाल स्कोर बनाया. उन्होंने साथी ओपनर विनीत सक्सेना (100) के साथ पहले विकेट के लिए 296 रन की रिकॉर्ड साझेदारी की. यह भारत में लिस्ट-ए क्रिकेट के इतिहास में सबसे बड़ी साझेदारी है. इससे पहले, शिखर धवन और आकाश चोपड़ा ने 2007-08 में दिल्ली के लिए खेलते हुए पंजाब के खिलाफ 277 रन की नाबाद साझेदारी की थी. 

यह भी पढ़ें: विजय हजारे ट्रॉफी: युवराज सिंह ने हासिल की लय, वर्ल्डकप के लिए ठोका दावा

167 रन ही बना सका सिक्किम 
367 रन का लक्ष्य लेकर उतरी सिक्किम की टीम 50 ओवर में 6 विकेट पर 167 रन ही बना सकी. उसकी ओर से ली योंग लेप्चा (65) और पीएम लिम्बू (51) ने अर्धशतक लगाए. सिक्किम के तीन बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके. ओपनर बिबेक दियाली  एक रन बनाकर आउट हुए. 

fallback
अजिंक्य रहाणे (फोटो) ने 10 साल पहले महाराष्ट्र के खिलाफ 187 रन की पारी खेली थी. कर्णवीर कौशल ने उनका यह रिकॉर्ड तोड़ दिया है. (फोटो: PTI)

कौशल का टूर्नामेंट में तीसरा शतक 
उत्तराखंड के कौशल का यह टूर्नामेंट में तीसरा शतक है. उन्होंने इससे पहले पुड्डुचेरी के खिलाफ 101 और मिजोरम के खिलाफ 118 रन बनाए थे. उनके सात मैचो में अब 467 रन हो गए हैं. उत्तराखंड ने टूर्नामेंट में सात में से छह मैच जीते हैं और प्लेट ग्रुप में बिहार के बाद दूसरे नंबर पर है.

Trending news