रांची: नवरात्रि के चौथे दिन देवरी माता के दरबार में 'माही' ने टेका मत्था
Advertisement

रांची: नवरात्रि के चौथे दिन देवरी माता के दरबार में 'माही' ने टेका मत्था

महेंद्र सिंह धोनी फिलहाल, अपने होम टाउन रांची में हैं.

रांची पहुंचने पर धोनी इस मंदिर में जरूर पहुंचते हैं.

रांची: महेंद्र सिंह धोनी इन दिनों होम टाउन रांची में अपने परिवार के साथ नवरात्रि का त्योहार मना रहे हैं. शनिवार को वे शहर के देवरी मंदिर पहुंचे और मां दुर्गा की पूजा की. वे यहां विशेष पूजा में शामिल हुए. धोनी का देवरी माता मंदिर से विशेष संबंध रहा है. वे कई बार इसका जिक्र कर चुके हैं कि मैं जब कभी रांची जाता हूं, इस मंदिर में आशीर्वाद लेने जरूर पहुंचता हूं.

धोनी तो यहां तक कह चुके हैं कि उन्होंने यहां जो कुछ मांगा, उन्हें सबकुछ मिला है. मंदिर पहुंचने के बाद उन्होंने विधिवत पूजा की. महेंद्र सिंह यहां खुद गाड़ी ड्राइव करके पहुंचे थे. उनके पहुंचते ही वहां मौजूद श्रद्धालु बहुत खुश हुए. श्रद्धालुओं ने उनके साथ सेल्फी भी ली. धोनी अपने सुरक्षाकर्मियों के साथ यहां अकेले आए थे. उनके साथ उनकी पत्नी साक्षी या परिवार के दूसरे सदस्य मौजूद नहीं थे.

 

 

महेंद्र सिंह धोनी एशिया कप के बाद से रेस्ट में हैं. इस बीच भारत और वेस्ट इंडीज के बीज टेस्ट मैच की सीरीज चल रही है. दोनों देशों के बीच 21 अक्टूबर से पांच मैंचों की वनडे सीरीज खेली जानी है. इस टीम में धोनी शामिल हैं. दोनों टीम के बीच पहला मैच गुवाहाटी में है. 

पहले दो वनडे के लिए टीम इस प्रकार है : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, अंबाती रायुडू, मनीष पांडे, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, यजुवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, खलील अहमद, शार्दुल ठाकुर, केएल राहुल. 

ये भी देखे

Trending news