VIDEO: मयंक अग्रवाल ने बनाए 633 रन, विराट को पछाड़, इतने रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी
Advertisement

VIDEO: मयंक अग्रवाल ने बनाए 633 रन, विराट को पछाड़, इतने रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी

मयंक अग्रवाल और करुण नायर की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत ही कर्नाटक की टीम ने महाराष्ट्र को 9 विकेट से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली.

रणजी और मुश्ताक अली टूर्नामेंट के बाद विजय हजारे ट्रॉफी में भी मयंक अग्रवाल का बल्ला जमकर बोल रहा है. photo : BCCI

नई दिल्ली : कर्नाटक के बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने एक बार फिर से अपने बल्ले से घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है. उनकी शानदार बल्लेबाजी का ही कमाल है कि कर्नाटक की टीम ने सेमीफाइनल में महाराष्ट्र की टीम को हराकर विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट में फाइनल में जगह पक्की कर ली है. मयंक अग्रवाल और करुण नायर की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत ही कर्नाटक की टीम ने महाराष्ट्र को 9 विकेट से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली.

  1. विजय हजारे ट्रॉफी में मयंक अग्रवाल ने बनाए 633 रन
  2. अब तक ये रिकॉर्ड दिनेश कार्तिक के नाम था
  3. 2008/09 में विराट कोहली ने बनाए थे 534 रन

इसके साथ ही मयंक अग्रवाल ने विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट में एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. वह इस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने इस रेस में दिनेश कार्तिक, रॉबिन उथप्पा और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया.

मयंक अग्रवाल ने इन खिलाड़ियों को पीछे छोड़ा
633 रन बनाते ही मयंक अग्रवाल ने देश के किसी भी इंटर स्टेट ए लिस्ट टूर्नामेंट में इतने रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में दिनेश कार्तिक को पीछे छोड़ दिया.

633 रन,    मयंक अग्रवाल
607 रन,    दिनेश कार्तिक 2016/17
568 रन,    श्रीवत्स गोस्वामी 2009/10
558 रन,    अभिनव मुकुंद, 2009/10
536 रन,    रॉबिन उथप्पा, 2013/14
534 रन      विराट कोहली, 2008/09

घरेलू मैचों में खूब गरज रहा है मयंक अग्रवाल का बल्ला
मयंक अग्रवाल विजय हजारे ट्रॉफी के 7 मैचों में 102 की औसत से 633 रन बना चुके हैं. इससे पहले रणजी ट्रॉफी में 8 मैचों में मयंक अग्रवाल ने 1160 रन बनाए थे. इसमें उन्होंने एक तिहरा शतक भी जड़ा था. वहीं मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी उन्होंने 9 मैचों में 258 रन बनाए थे.

आईपीएल में पंजाब की ओर से खेलेंगे
आईपीएल के इस बार के संस्करण में मयंक अग्रवाल किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलेंगे. उन्हें इस बार पंजाब की टीम ने 1 करोड़ रुपए में खरीदा है. उनका बेस प्राइस 20 लाख रुपए रखा गया था.

Trending news