VIDEO : धोनी नहीं चाहते युवा क्रिकेटर खेलें उनका ‘हेलिकॉप्टर शॉट’
Advertisement

VIDEO : धोनी नहीं चाहते युवा क्रिकेटर खेलें उनका ‘हेलिकॉप्टर शॉट’

महेंद्र सिंह धोनी ने भारत के 2014-15 में ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. 

 धोनी का ट्रेडमार्क है ‘हेलिकॉप्टर शॉट’ (File Photo)

नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का ट्रेडमार्क शॉट 'हेलिकॉप्टर' पूरी दुनिया में मशहूर है. दुनिया भर के कई खिलाड़ियों ने धोनी के इस फेवरेट शॉट को खेलने की कोशिश की है, लेकिन सभी असफल रहे हैं. धोनी ने हाल ही में दुबई में अपनी पहली वैश्विक एकेडमी के उद्धाटन के वक्त अपने ट्रेडमार्क ‘हेलिकॉप्टर शॉट’ के बारे में कुछ खास बातें बताईं. बता दें कि सुरेश रैना ने भी एक बार कहा था कि ‘हर खिलाड़ी के अपने कुछ खास शॉट्स होते हैं और हेलिकॉप्टर शॉट तो माही की अपनी खासियत है जिसमें बल्ले को घुमाकर नीचे की तरफ से बहुत जोर लगाकर बॉल को मारना होता है और यह किसी अन्य खिलाड़ी के वश का नहीं है.’ 

  1. धोनी ने 2014-15 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया था
  2. 2016 में धोनी ने कप्तानी छोड़ दी थी
  3. धोनी ने ‘हेलिकॉप्टर शॉट’ टेनिस बॉल से सीखा

उनके ट्रेडमार्क हेलिकॉप्टर शॉट के बारे में पूछने पर धोनी ने कहा कि, ''वह नहीं चाहेंगे कि कोई युवा इस तरह के शॉट का इस्तेमाल करे, क्योंकि इसमें चोटिल होने की संभावना ज्यादा है.''

VIDEO : धोनी के शहर में हेलिकॉप्टर शॉट खेलते नजर आए ये तीन दिग्गज

धोनी ने कहा, ‘यह ऐसी चीज है जो मैंने सड़क पर टेनिस गेंद से क्रिकेट खेलने के दौरान सीखी है. यह मुश्किल है. टेनिस गेंद से क्रिकेट खेलने से बल्ले के निचले हिस्से भी गेंद हिट हो जाती है और काफी दूर तक जाती है, लेकिन सामान्य क्रिकेट में इसे बल्ले के मध्य में होना चाहिए, इसलिये इसमें मेहनत की जरूरत होती है. मैं नहीं चाहता कि वे हेलिकॉप्टर शॉट खेलें, क्योंकि इससे वे चोटिल हो सकते हैं.’ 

बता दें कि धोनी ने भारत के 2014-15 में ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था और इसके बाद उन्होंने 2016 में सीमित ओवर की टीम कप्तानी भी छोड़ दी थी, जिसके बाद विराट कोहली ने खेल के तीनों प्रारूपों में भारतीय टीम की कप्तानी संभाली.

Trending news