टी-20 से ड्रॉप हुए महेंद्र सिंह धोनी, फैन्स ने कहा- माही के लिए तो टिकट लेकर स्टेडियम आते हैं
Advertisement

टी-20 से ड्रॉप हुए महेंद्र सिंह धोनी, फैन्स ने कहा- माही के लिए तो टिकट लेकर स्टेडियम आते हैं

महेंद्र सिंह धोनी ने 93 मैचों में 37.17 के औसत 1487 रन बनाए हैं, जिसमें दो अर्धतशक शामिल हैं. 

धोनी को ड्रॉप किया तो फैन्स हुए नाराज (PIC : IANS)

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की सीनियर चयन समिति ने ऑस्ट्रेलिया दौरे लिए टेस्ट और टी-20 टीम का ऐलान कर दिया. इसमें सबसे हैरानी वाली बात यह है कि देश को पहला टी-20 विश्व कप दिलाने वाले कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को टी-20 टीम में नहीं चुना गया. वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए भी टीम का ऐलान कर दिया गया है. इस टीम में भी महेंद्र सिंह धोनी का नाम शामिल नहीं किया गया है. 

  1. भारत को वेस्टइंडीज के साथ 3 टी-20 मैच खेलने हैं
  2. भारत को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी 3 टी-20 मैच खेलने हैं
  3. महेंद्र सिंह धोनी को किसी भी टी-20 मैच में जगह नहीं मिली

महेंद्र सिंह धोनी के हालिया फॉर्म पर कई सवाल उठ रहे थे. चयन समिति ने धोनी की लड़खड़ाती फॉर्म को देखकर ही यह फैसला लिया है. हालांकि, मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने कहा कि धोनी को 'आराम' दिया गया है और भारत अब दूसरे विकेटकीपर की जगह भरने पर ध्यान दिया जा रहा है. 

टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके धोनी केवल लिमिटेड ओवर क्रिकेट खेल रहे हैं. उनकी अनुपस्थिति चौंकाने वाली है. एमएसके प्रसाद ने इस मामले में सफाई देते हुए कहा है कि धोनी को टीम से ड्रॉप नहीं किया गया है, लेकिन टी-20 टीम में धोनी को शामिल नहीं किए जाने पर उनके फैन्स ने कड़ी नाराजगी जताई है.

फैन्स का कहना है कि स्टेडियम में लोग धोनी को देखने आते हैं. एक फैन ने ट्वीट करते हुए लिखा है- विराट कोहली चाहें जितने रन बना लें, सेंचुरी बना लें... लेकिन मैच की टिकट धोनी को देखने से ही वसूल होती है.

fallback

कुछ फैन्स का कहना है कि धोनी के बिना क्रिकेट अब क्रिकेट नहीं रहेगा.

fallback

वहीं, कुछ फैन्स ने महेंद्र सिंह धोनी के टी-20 आंकड़ों को बताते हुए बीसीसीआई से उन्हें ड्रॉप करने की वजह पूछी है. 

fallback

बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी ने 93 मैचों में 37.17 के औसत 1487 रन बनाए हैं, जिसमें दो अर्धतशक शामिल हैं. जबकि बतौर कप्‍तान उन्‍होंने 72 मैचों में 37.06 के औसत से 1112 रन बनाए और इस दौरान उनका सर्वोच्‍च स्‍कोर 48 रन रहा है. 

टी-20 टीम (ऑस्ट्रेलिया सीरीज): विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, और खलील अहमद.

टी-20 टीम (वेस्टइंडीज सीरीज): विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, शाहबाज नदीम और खलील अहमद.

Trending news