मुशफिकुर रहीम ने धोनी, गिली, संगा को पीछे छोड़ा, 2 दोहरा शतक लगाने वाले पहले विकेटकीपर बने
Advertisement

मुशफिकुर रहीम ने धोनी, गिली, संगा को पीछे छोड़ा, 2 दोहरा शतक लगाने वाले पहले विकेटकीपर बने

बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 219 रन की नाबाद पारी खेली. 

31 साल के मुशफिकुर रहीम 64वां टेस्ट खेल रहे हैं. वे अब तक 34.02 की औसत से 3962 रन बना चुके हैं. (फाइल फोटो)

लंदन: बांग्लादेश के मुशफिकुर रहीम ने सोमवार को दोहरा शतक लगाकर एमएस धोनी, कुमार संगकारा और एडम गिलक्रिस्ट जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है. उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 219 रन की नाबाद पारी खेली. इसके साथ ही वे दुनिया के पहले विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं, जिनके नाम दो दोहरे शतक दर्ज हैं. मुशफिकुर रहीम श्रीलंका के खिलाफ 200 रन की पारी भी खेल चुके हैं. उन्होंने यह पारी 2013 में श्रीलंका के गॉल में खेली थी. रहीम ने जब श्रीलंका के खिलाफ 200 रन बनाए थे, तब वे टीम के कप्तान भी थे. 

मेजबान बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के बीच ढाका में दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है. बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट पर 522 रन बनाकर पारी घोषित की. उसकी ओर से मुशफिकुर रहीम ने 421 गेंद पर 219 रन बनाए. इसके अलावा मोमिनुल हक ने 161 रन की पारी खेली. मेहदी हसन ने 68 और कप्तान महमूदुल्लाह ने 38 रन बनाए. जिम्बाब्वे की ओर से काइल जार्विस ने पांच विकेट झटके. 

संगकारा जमा चुके हैं 11 दोहरे शतक 
श्रीलंका के कुमार संगकारा टेस्ट क्रिकेट में ओवरऑल 11 दोहरे शतक लगा चुके हैं. लेकिन इनमें से सिर्फ एक दोहरा शतक ही ऐसा है, जो उन्होंने बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज बनाया है. संगकारा ने बाकी 10 दोहरे शतक बतौर स्पेशलिस्ट बल्लेबाज बनाए हैं. भारतीय स्टार एमएस धोनी और ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट एक-एक दोहरा शतक लगा चुके हैं. 

रनों के मामले में धोनी-गिली से पीछे हैं रहीम 
टेस्ट या वनडे में ओवरऑल रनों की बात करें तो मुशफिकुर रहीम, भारत के धोनी, गिलक्रिस्ट और संगकारा से काफी पीछे हैं. रहीम ने 64 टेस्ट मैच में 3962 रन बनाए हैं. संगकारा 134 टेस्ट में 12,400 रन बना चुके हैं. गिलक्रिस्ट 96 टेस्ट में 5570 रन और धोनी 90 टेस्ट में 4876 रन बना चुके हैं. ये तीनों ही क्रिकेटर संन्यास ले चुके हैं. रहीम अगर अपना फॉर्म बरकरार रखते हैं तो दो साल के भीतर धोनी और गिलक्रिस्ट को पीछे छोड़ सकते हैं. हालांकि, संगकारा के कुल रन अभी रहीम से काफी दूर हैं. 

बांग्लादेश के दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज 
31 साल के मुशफिकुर रहीम बांग्लादेश के दूसरे सबसे सफल टेस्ट क्रिकेटर हैं. उन्होंने 64 टेस्ट मैच में 3962 रन बनाए हैं. उनसे ज्यादा रन सिर्फ तमीम इकबाल (4049) ही बना सके हैं. रहीम वनडे में बांग्लादेश के तीसरे सबसे सफल बल्लेबाज भी हैं. उन्होंने 195 वनडे मैच में 5213 रन बना चुके हैं. तमीम इकबाल 6307 रन के साथ बांग्लादेश के सबसे सफल वनडे बल्लेबाज हैं. शाकिब अल हसन (5482) दूसरे नंबर पर हैं.

Trending news