ओझा से संपर्क नहीं होने के बाद CAB ने अभ्यास मैचों के लिए टीम घोषित की
Advertisement

ओझा से संपर्क नहीं होने के बाद CAB ने अभ्यास मैचों के लिए टीम घोषित की

बंगाल के बाएं हाथ के स्पिनर प्रज्ञान ओझा को है टीम में वापसी का इंतजार  (फाइल फोटो)

कोलकाताः बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) और भारतीय टीम से बाहर चल रहे स्पिनर प्रज्ञान ओझा के बीच मतभेद बढ़ते जा रहे हैं और राज्य संघ इस स्पिनर से संपर्क करने में नाकाम रहा जिसके बाद 17 सितंबर से गुजरात के दो अभ्यास मैच के दौरे के लिए बंगाल की टीम घोषित कर दी गई. बंगाल के लिए दो सत्र खेलने वाले ओझा हैदराबाद लौटना चाहते हैं लेकिन कैब ने उन्हें अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं दिया है.

कैब के संयुक्त सचिव अविषेक डालमिया ने कहा, ‘‘हम उसके साथ किसी तरह का संपर्क नहीं कर पाए इसलिए हमें उसके बिना टीम की घोषणा करनी पड़ी.’’ ओझा ने अब तक यह जानकार नहीं दी है कि वह कहां हैं और कोच साइराज बहुतुले के मार्गदर्शन में ट्रेनिंग शिविर से भी नहीं जुड़े हैं.

नियमित कप्तान मनोज तिवारी के दलीप ट्राफी में खेलने के कारण 17 सदस्यीय टीम की अगुआई श्रीवत्स गोस्वामी करेंगे. टीम एक चार दिवसीय और एक तीन दिवसीय मैच खेलेगी. टीम इस प्रकार है: श्रीवत्स गोस्वामी (कप्तान), अनुस्तुप मजूमदार, कौशिक घोष, पूरब जोशी, अभिषेक रमन, अभिषेक मित्रा, अग्निव पान, रितिक चटर्जी, बी अमित, सायन घोष, इशान पोरेल, कनिष्क सेठ, मुकेश कुमार और सौरव मंडल.

Trending news