रणजी ट्रॉफी : असम के खिलाफ दिल्ली जीत की दहलीज पर
Advertisement

रणजी ट्रॉफी : असम के खिलाफ दिल्ली जीत की दहलीज पर

दिल्ली ने असम के खिलाफ रणजी ट्राफी ग्रुप ए के मैच में पहली पारी में 435 रन बनाकर जीत की ओर कदम बढा दिये हैं.

फाइल फोटो

नई दिल्ली : नये बल्लेबाज अनुज रावत के 71 रन की मदद से दिल्ली ने असम के खिलाफ रणजी ट्राफी ग्रुप ए के मैच में पहली पारी में 435 रन बनाकर जीत की ओर कदम बढा दिये हैं. पहली पारी में 177 रन की बढत लेने के बाद दिल्ली ने तीसरे दिन रविवार को असम के दूसरी पारी के तीन विकेट 60 रन पर उखाड़ दिये. अब असम को पारी की हार से बचने के लिये 117 रन बनाने हैं, जबकि उसके सात विकेट बाकी हैं । असम ने पहली पारी में 258 रन बनाये थे. नवदीप सैनी ने आठ ओवर में 13 रन देकर दो विकेट लिये.  उन्होंने सलामी बल्लेबाजों पल्लव दास और रिषव दास को पवेलियन भेजा.  बायें हाथ के तेज गेंदबाज कुलवंत खेजरोलिया ने चार ओवर में एक रन देकर एक विकेट लिया.

रविवार के खेल का आकर्षण अनुज की पारी रही जो अपना 18वां जन्मदिन मनाने से 10 दिन दूर हैं. उन्होंने 146 गेंदों का सामना करके अपनी पारी में सात चौके और एक छक्का लगाया. उन्होंने सातवें विकेट के लिये मनन शर्मा के साथ 122 रन जोड़े. मनन ने 98 गेंद में 69 रन बनाये. एक समय दिल्ली के छह विकेट297 रन पर गिर गए थे,  लेकिन दोनों ने टीम को संकट से निकाला. इससे पहले गौतम गंभीर ( 137) अपने स्कोर में सिर्फ एक रन जोड़कर पवेलियन लौट गए. असम के लिये अबु नेचिम ने 68 रन देकर सात विकेट लिये जबकि कृष्णा दास ने दो विकेट चटकाये.

 

Trending news