रोहित शर्मा ने खोला लंबी पारी का राज, कहा- शतक के बाद वह गलती नहीं करता, जो बाकी करते हैं
Advertisement

रोहित शर्मा ने खोला लंबी पारी का राज, कहा- शतक के बाद वह गलती नहीं करता, जो बाकी करते हैं

रोहित शर्मा ने 162 रन की पारी खेली. उन्होंने रिकॉर्ड सातवीं बार 150 या इससे बड़ा स्कोर बनाया है. 

रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे वनडे मैच में 137 गेंद पर 162 रन की पारी खेली. (फोटो: PTI)

नई दिल्ली: रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे वनडे में 137 गेंद पर 162 रन की शानदार पारी खेली. उन्होंने अपने वनडे करियर में रिकॉर्ड सातवीं बार 150 रन का आंकड़ा पार किया. एक समय तो ऐसा लग रहा था कि वे एक बार फिर दोहरा शतक लगाने जा रहे हैं, लेकिन 44वें ओवर की आखिरी गेंद ने इस उम्मीद पर विराम लगा दिया. एश्ले नर्स की इस गेंद पर रोहित शर्मा को चंद्रपॉल हेमराज ने कैच किया. 

लोगों को मुझसे काफी उम्‍मीदें रहती हैं
भारतीय पारी खत्‍म होने के बाद रोहित शर्मा से पूछा गया कि आपके 100 पूरा करते ही प्रशंसक आपसे दोहरे शतक की उम्‍मीद लगाने लगते हैं. इस पर रोहित ने कहा, ‘लोगों को मुझसे काफी उम्‍मीदें रहती हैं. हम मैच के दौरान केवल बड़ा स्कोर बनाना चाहते थे. जिस तरह की बल्‍लेबाजी लाइनअप वेस्‍टइंडीज के पास है, उसे देखकर कोई भी इस बात का अनुमान नहीं लगा सकता कि कौन सा स्कोर सुरक्षित होगा.’ 

रायडू के साथ बड़ी साझेदारी करना चाहता था 
रोहित ने कहा, ‘हम काफी समय बाद इस ग्राउंड में खेल रहे हैं. लेकिन मैं ब्रेबोर्न स्‍टेडियम की पिच से अच्‍छी तरह से वाकिफ हूं. मुंबई में क्रिकेट खेलते हुए बड़े होने के दौरान मैंने यहां काफी क्रिकेट खेला है. मैं यहां की पेस और बाउंस को अच्‍छी तरह से समझता हूं. मैं अंबाती रायडू के साथ बड़ी साझेदारी करना चाहता था. मुझे पता था कि एक बार हम इस पिच पर जम गए तो रन अपने आप आने लगेंगे.’

शतक के बाद बल्लेबाज अपनी गलती से आउट होते हैं
रोहित ने अपनी लंबी पारी के बारे में कहा, ‘एक बार जब आप 100 रन बना लेते हैं, तो फिर किसी गेंदबाज के लिए आपको आउट कर पाना मुश्किल होता है. शतक बनाने के बाद बल्लेबाज अक्सर अपनी ही गलती से आउट होते हैं. जहां तक मेरा सवाल है तो मैं शतक बनाने के बाद ऐसी गलती से बचते हुए ज्यादा से ज्यादा रन बनाना चाहता हूं, ताकि अपनी टीम को मजबूत स्कोर दे सकूं.’ 

मैंने खुद से कहा कि मैं गलत शॉट खेलकर आउट नहीं होउंगा
रोहित शर्मा ने कहा, ‘मैंने खुद से कहा था कि मैं गलत शॉट खेलकर आउट नहीं होउंगा. शतक बनाने के बाद मेरा एक ही लक्ष्‍य था कि मैं कितनी दूर तक जा सकता हूं और टीम को अच्‍छी स्थिति में पहुंचा सकता हूं.’ रोहित ने इस मैच में चार छक्के लगाए. इसके साथ ही उन्होंने सबसे अधिक छक्के लगाने के मामले में सचिन तेंदुलकर (464 मैच, 195 छक्के) को पीछे छोड़ दिया. रोहित ने 192 मैच में 198 छक्के लगाए हैं. रोहित ने सबसे अधिक शतक लगाने के मामले में सईद अनवर और सबसे अधिक रन बनाने के मामले में जावेद मियादाद को भी पीछे छोड़ा.

Trending news