Asia Cup 2018 : हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय बने शिखर धवन
Advertisement

Asia Cup 2018 : हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय बने शिखर धवन

भारतीय ओपनर शिखर धवन ने मंगलवार को एशिया कप के मैच में शतक बनाया. यह उनका 14वां वनडे शतक है. 

शिखर धवन ने 120 गेंदों पर 127 रन की पारी खेली. (फोटो: PTI)

दुबई: शिखर धवन हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय बन गए हैं. उन्होंने एशिया कप-2018 में मंगलवार को हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ शतकीय पारी खेली. धवन का यह करियर का 14०वां वनडे शतक है. वे 106ठा वनडे मैच खेल रहे हैं. ओवरऑल करियर की बात करें तो धवन ने सबसे अधिक 4 शतक श्रीलंका के खिलाफ बनाए हैं. इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन और ऑस्ट्रेलिया व वेस्टइंडीज के खिलाफ दो-दो शतक जमाए हैं. 

हाईएस्ट स्कोर बनाने से चूके 
शिखर धवन 120 गेंदों पर 127 रन बनाकर आउट हुए. इनमें 15 चौके और दो छक्के शामिल हैं.यह उनका वनडे क्रिकेट में तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है. वे महज 11 रन से अपना हाईएस्ट स्कोर बनाने से चूक गए. उनका हाईएस्ट स्कोर 137 रन है. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2015 में 146 गेंदों पर 137 रन की पारी खेली थी. 

105वीं पारी में 14वां शतक 
32 साल के शिखर धवन ने 105वीं पारी में 14वां शतक लगाया. वे सबसे तेजी से 14 शतक बनाने के मामले में भारतीय बल्लेबाजों में दूसरे नंबर पर हैं. विराट कोहली ने 103 पारियों में 14 शतक लगाए थे. तीसरे नंबर पर सौरव गांगुली हैं. 

2018 में टॉप-10 में शामिल 
शिखर धवन टेस्ट मैचों में भले ही लगातार अच्छा प्रदर्शन ना कर पा रहे हों, लेकिन वनडे में ऐसा नहीं है. वे 2018 में वनडे में सबसे अधिक रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाजों में शामिल हैं. इस साल वनडे क्रिकेट में भारत की ओर से उनसे ज्यादा रन सिर्फ विराट कोहली ही बना सके हैं. कोहली ने 9 मैचों में 749 रन बनाए हैं. साल 2018 में सबसे अधिक 970 रन इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो (19 मैच) ने बनाए हैं. 

धोनी और रैना के क्लब में शामिल हुए धवन
शिखर धवन इस शतक के साथ ही महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना के स्पेशल क्लब में शामिल हो गए हैं. शिखर से पहले सिर्फ धोनी और रैना ही हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ शतक जमा पाए थे. इन दोनों ने 2008 में एशिया कप में ही हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ शतकीय पारियां खेली थीं. तब धोनी ने 109 और रैना ने 101 रन बनाए थे. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 166 रन की साझेदारी की थी. 

तब 256 रन से जीता था भारत 
भारत और हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ मौजूदा एशिया कप से पहले सिर्फ एक ही मैच खेला गया था. यह मैच पाकिस्तान के कराची में हुआ था. भारत ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए 4 विकेट पर 374 रन बनाए थे. इसके बाद हॉन्गकॉन्ग को महज 118 रन पर समेट दिया था. इस तरह उसे 256 रन से जीत मिल थी. 

धोनी और रोहित को छोड़कर सबका पहला मैच 
भारत की मौजूदा टीम में सिर्फ दो खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्होंने 2008 में हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ भी मैच खेला था. ये दो खिलाड़ी मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान एमएस धोनी हैं. धोनी ने उस मैच में शतक बनाया था. रोहित शर्मा तीसरे नंबर पर बैटिंग करते हुए 11 रन बनाकर आउट हुए थे. 

Trending news