टीम इंडिया के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम का ऐलान, स्टेन की वापसी
Advertisement

टीम इंडिया के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम का ऐलान, स्टेन की वापसी

टीम की कमान फॉफ डु प्लेसी को दी गई है. टीम में एक और बड़े चेहरे की वापसी हुई है.

पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका 3 तेज गेंदबाज और एक स्पिनर के साथ उतर सकता है. फोटो : क्रिकेट साउथ अफ्रीका

नई दिल्ली : दक्षिण अफ्रीका और टीम इंडिया आपस में भिड़ने के लिए तैयार हैं. दोनों टीमें 5 जनवरी से पहले टेस्ट में आमने सामने होंगी. केपटाउन की धरती पर ये टेस्ट खेला जाएगा. इसके लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम का ऐलान कर दिया गया है. टीम में 15 खिलाड़ी शामिल हैं. टीम की कमान फॉफ डु प्लेसी को दी गई है. टीम में एक और बड़े चेहरे की वापसी हुई है. तेज गेंदबाज डेल स्टेन लंबे समय करीब 1 साल बाद टीम में वापसी करने में सफल हुए हैं.

  1. पहले टेस्ट के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान
  2. क्रिस मॉरिस को भी मिला टीम में स्थान
  3. पहला टेस्ट 5 जनवरी से केपटाउन में होगा
     

ऑल राउंडर क्रिस मॉरिस ग्रोइन इंजरी के चलते अभी तक टीम से बाहर थे. पहले टेस्ट से पहले वह फिट हो गए हैं. उन्हें तेज गेंदबाज डुएन ओलिवर की जगह टीम में जगह मिली है.

अब शिखर धवन एयरलाइंस की दादागीरी का शिकार, बीवी-बच्चों को छोड़ जाना पड़ा द. अफ्रीका

टीम का ऐलान हो चुका है, लेकिन टीम के कुछ खिलाड़ियों की फिटनेस संदेह के घेरे में है. टीम के कप्तान डु प्लेसी वायरल के चलते जिम्बाब्वे के खिलाफ 4 दिवसीय टेस्ट में नहीं खेले थे, वहीं जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट में डी कॉक चोटिल हो गए थे, हालांकि माना जा रहा है कि ये तीनों ही खिलाड़ी भारत के खिलाफ सीरीज से पहले फिट हो जाएंगे.

रणजी ट्रॉफी फाइनल में ऋषभ पंत ने पहले दिन ही तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड

टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका पहुंच चुकी है. हालांकि उसे अभ्यास मैच का मौका नहीं मिलेगा. टीम सीधे पहले टेस्ट में उतरेगी.

VIDEO : द. अफ्रीका पहुंची टीम इंडिया, सामान से लदे नजर आए विराट कोहली

पहले टेस्ट के लिए द.अफ्रीका की टीम- फाफ डु प्लेसी, हाशिम अमला, टेंबा बावुमा, क्विंटन डी कॉक, डी ब्रून, एबी डिविलियर्स, डीन एल्गर, केशव महाराज, एडन मार्कराम, मॉर्ने मॉर्कल, क्रिस मॉरिस, एंडेले फेलुकवायो, वेरनॉन फिलेंडर, कागिसो रबाडा और डेल स्टेन.

Trending news