दो टेस्ट मैचों की सीरीज, वेस्टइंडीज की मेजबानी करेगा जिम्बाब्वे
Advertisement

दो टेस्ट मैचों की सीरीज, वेस्टइंडीज की मेजबानी करेगा जिम्बाब्वे

पिछले 12 माह में वेस्टइंडीज की टीम दूसरी बार जिम्बाब्वे का दौरा करेगी. इससे पहले, पिछले साल नवम्बर में वेस्टइंडीज ने जिम्बाब्वे में श्रीलंका के साथ त्रिकोणीय सीरीज में हिस्सा लिया था.

जिम्बाब्वे और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की इस टेस्ट सीरीज का पहला मैच 21 से 25 अक्टूबर के बीच होगा.

हरारे: जिम्बाब्वे इस माह के अंतिम सप्ताह में वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगा. जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड (जेडसी) ने रविवार को इसकी जानकारी दी. वेबसाइट 'ईएसपीएनक्रिकइन्फो डॉट कॉम' की रिपोर्ट के अनुसार, जुलाई में श्रीलंका के खिलाफ खेले गई टेस्ट सीरीज के बाद यह जिम्बाब्वे की पहली टेस्ट सीरीज होगी. 

जिम्बाब्वे और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की इस टेस्ट सीरीज का पहला मैच 21 से 25 अक्टूबर के बीच बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा. इसके बाद 29 अक्टूबर से इसी स्टेडियम में दूसरा टेस्ट मैच भी खेला जाएगा. इस सीरीज की शुरुआत से पहले 15 अक्टूबर से तीन दिन का अभ्यास मैच भी खेला जाएगा. इस सीरीज से ब्रेंडेन टेलर और के. जार्विस जिम्बाब्वे की तरफ से अंतर्राष्ट्रीय प्रारूप में वापसी कर सकते हैं.

पिछले 12 माह में वेस्टइंडीज की टीम दूसरी बार जिम्बाब्वे का दौरा करेगी. इससे पहले, पिछले साल नवम्बर में वेस्टइंडीज ने जिम्बाब्वे में श्रीलंका के साथ त्रिकोणीय सीरीज में हिस्सा लिया था.

Trending news