VIDEO: सामने आई एशिया कप 2018 की ट्रॉफी, 15 सितंबर से शुरू होगा टूर्नामेंट
Advertisement

VIDEO: सामने आई एशिया कप 2018 की ट्रॉफी, 15 सितंबर से शुरू होगा टूर्नामेंट

टीम इंडिया विराट कोहली की गैरमौजूदगी में रोहित शर्मा के नेतृत्व में खेलेगी. भारत छह खिताब जीतकर इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम है.

दुबई में एशिया कप 2018 ट्रॉफी का उद्घाटन

नई दिल्ली: एशिया कप 2018 का आगाज 15 सितंबर से हो रहा है. मुकाबले से पहले शुक्रवार यानि 7 सितंबर को दुबई में एशिया कप 2018 ट्रॉफी का उद्घाटन किया गया. ट्रॉफी को यूनाइटेड अरब अमीरात के संस्कृति मंत्रालय, युवा और सामाजिक विकास प्रमुख शेख नाहन बिन मुबारक अल नाहन, कैबिनेट मेंबर और टॉलरेंस मंत्री और अमीरात क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन द्वारा डिसप्ले के लिए रखी गई. 

  1. दुबई में खेला जाएगा एशिया कप 2018 
  2. अफगानिस्तान भी इस टूर्नामेंट में खेलेगा
  3. आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी में भिड़े थे भारत-पाकिस्तान

एशिया कप 2018 का शेड्यूल: 19 सितंबर को भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान, कब-कहां खेले जाएंगे मैच

छह देशों के इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया अपने खिताब की रक्षा करने पहुंचेगी. टूर्नामेंट की शुरुआत 15 सितंबर से होगी. इंडियन क्रिकेट टीम के अधिकृत इंस्टाग्राम अकाउंट से ट्रॉफी के उद्घाटन का एक वीडियो पोस्ट किया गया है. इसमें कहा गया- एशिया कप ट्राफी का यूएई में उद्घाटन. आपने कितनी खूबसूरत ट्रॉफी बनवाई है. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 

The Asia Cup Trophy unveiled in UAE. What do you make of this beautiful Trophy? 

A post shared by Team India (@indiancricketteam) on

एशिया कप यूनाटेड अरब अमीरात में दो अलग-अलग जगह-दुबई और अबू धाबी में खेला जाएगा. टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान और हॉन्गकॉन्ग होंगे. टीम इंडिया विराट कोहली की गैरमौजूदगी में रोहित शर्मा के नेतृत्व में खेलेगी. भारत छह खिताब जीतकर इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम है. इस बीच शुक्रवार को हॉन्गकॉन्ग ने यूनाइटेड अरब अमीरात को हराकर क्वालीफाई किया. ग्रुप बी में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान हैं.

एशिया कप कार्यक्रम इस प्रकार है : 

ग्रुप चरण : 

15 सितंबर : बांग्लादेश बनाम श्रीलंका (दुबई) 

16 सितंबर : पाकिस्तान बनाम क्वालीफायर (दुबई) 

17 सितंबर : श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान (अबु धाबी) 

18 सितंबर : भारत बना क्वालीफायर (दुबई) 

19 सितंबर : भारत बनाम पाकिस्तान (दुबई) 

20 सितंबर : बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान (अबु धाबी) 

सुपर फोर :

21 सितंबर : ग्रुप ए विजेता बनाम ग्रुप बी उप विजेता (दुबई), ग्रुप बी विजेता बनाम ग्रुप ए उप विजेता अबु धाबी) 

23 सितंबर : ग्रुप ए विजेता बनाम ग्रुप ए उप विजेता (दुबई), ग्रुप बी विजेता बनाम ग्रुप बी उप विजेता (अबु धाबी) 

25 सितंबर : ग्रुप ए विजेता बनाम ग्रुप बी विजेता (दुबई) 

26 सितंबर : ग्रुप ए उप विजेता बनाम ग्रुप बी उप विजेता (अबु धाबी) 

28 सितंबर : फाइनल (दुबई)

ये भी देखे

Trending news