एक तरफ क्रिकेट की दुनिया में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की इस धोखाधड़ी की आलोचना हो रही है तो वहीं विश्वकप क्रिकेट क्वालिफाइंग मैच में वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान ने खेल भावना का एक शानदार नमूना पेश किया है.
Trending Photos
हरारे: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में गेंद से छेड़खानी के कारण विवादों में फंसे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ और सलामी बल्लेबाज कैमरुन बेनक्रॉफ्ट पर अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की गाज गिरी है. आईसीसी ने इस विवाद के कारण स्मिथ पर एक मैच का प्रतिबंध लगाया और बेनक्रॉफ्ट के हिस्से तीन नकारात्मक अंक डाल दिए हैं. स्मिथ पर 100 फीसदी मैच फीस व बेनक्रॉफ्ट पर 75 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगाया गया है. इस हरकत के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने स्मिथ और डेविड वॉर्नर को तीसरे टेस्ट मैच के बाकी के बचे दो दिनों के लिए कप्तान और उप-कप्तान के पद से हटा दिया था। स्मिथ के स्थान पर टिम पेन टीम की कप्तानी कर रहे हैं।
बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बेनक्रॉफ्ट ने पीले टेप के माध्यम से गेंद से छेड़छाड़ की थी. इस बात को बाद में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्मिथ ने माना और कहा कि यह टीम की योजना थी और इसमें टीम का 'लीडरशिप ग्रुप' शामिल था.
VIDEO: 16 साल के अफगान गेंजबाज ने कुछ ऐसे किया क्लीन बोल्ड, सन्न रह गए गेल
एक तरफ क्रिकेट की दुनिया में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की इस धोखाधड़ी की आलोचना हो रही है तो वहीं विश्वकप क्रिकेट क्वालिफाइंग मैच में वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान ने खेल भावना का एक शानदार नमूना पेश किया है.
अफगानिस्तान ने एक बार फिर से विश्व कप क्रिकेट क्वालिफाइंग में वेस्टइंडीज को मात दी. इस हार के बाद भी दोनों देशों के बीच मैदान पर कुछ आक्रामक नजर नहीं आया बल्कि इसके उलट दोनों देशों के खिलाड़ी मैदान पर डांस करते नजर आए.
इस अफगानी खिलाड़ी ने रचा इतिहास, वनडे में सबसे तेजी से लिए 100 विकेट
मैच के बाद वेस्टइंडीज के खिलाड़ी और क्रिकेट के 'यूनिवर्स बॉस' क्रिस गेल अफगानिस्तान के खिलाड़ी के साथ मैदान पर डांस करते नजर आए. इस दौरान गेल ने अफगानी खिलाड़ी को अपना फेवरेट डांस स्टेप करवाया. वीडियो में आप देख सकते हैं कि दोनों खिलाड़ी गेल का फेवरेट डांस स्टेप कर रहे हैं. क्रिस गेल की इस खेल भावना से ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को सीख लेनी चाहिए.
बता दें कि मोहम्मद शहजाद की शानदार पारी के दम पर अफगानिस्तान ने विश्व कप क्रिकेट क्वालिफाइंग फाइनल में वेस्टइंडीज को सात विकेट से हरा दिया. लेग स्पिनर राशिद खान 100 अंतरराष्ट्रीय विकेट तक सबसे तेजी से पहुंचने वाले गेंदबाज बन गए. वेस्टइंडीज की टीम 204 रन पर आउट हो गई थी. जवाब में अफगानिस्तान ने 9.2 ओवर बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया.
अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज दोनों ही अगले साल होने वाले विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं. राशिद ने शाई होप के रूप में अपना 100वां विकेट लिया. उन्होंने 44वें मैच में 100 विकेट पूरे किए, जबकि इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क के नाम था जिन्होंने आठ मैच अधिक खेले थे. शहजाद ने 93 गेंद की पारी में 11 चौकों और दो छक्कों की मदद से 84 रन बनाए.
Here's how the #CWCQ final win was sealed in style!
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) March 25, 2018
अफगानिस्तान के खिलाड़ियों ने ड्रेसिंग रूम कुछ इस अंदाज में जश्न मनाया.
The celebrations continue in the Afghanistan changing rooms! #CWCQ pic.twitter.com/jI4rEd8cNY
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) March 25, 2018
बता दें कि विश्व कप क्वालिफाइंग मैचों में अफगानिस्तान ने वेस्टइंडीज को हर बार मात दी है. वेस्टइंडीज सबसे पहले वॉर्म अप मैच में अफगानिस्तान से हारी थी. उसके बाद अफगानिस्तान के साथ जितने भी मैच हुए, सभी में वेस्टइंडीज को हार का सामना करना पड़ा है.
IPL 2018 में भी नहीं मिल पा रहा था क्रिस गेल को खरीददार
पिछले साल तक रॉयस चैलेंजर्स बेंगलुरु से खेलने वाले क्रिस गेल को आईपीएल 2018 में उनकी टीम ने रिटेन नहीं किया. उनकी जगह सरफराज खान को टीम ने रिटेन किया. इसके बाद जब नीलामी की बारी आई तो भी गेल दो बार नकारे गए. नीलामी के पहले दिन और दूसरे दिन किसी ने उन पर दांव नहीं खेला. इसके बाद किंग्स इलेवन पंजाब की स्पेशल रिक्वेस्ट पर दोबारा बोली लगाई गई और पंजाब ने उन्हें उनके बेस प्राइस दो करोड़ रुपए में खरीद लिया.