VIDEO: 3 रन बनाकर आउट हुए शिखर धवन, नाराज फैन्स बोले- बस भांगड़ा करवा लो, बैटिंग नहीं
Advertisement

VIDEO: 3 रन बनाकर आउट हुए शिखर धवन, नाराज फैन्स बोले- बस भांगड़ा करवा लो, बैटिंग नहीं

शिखर धवन के इस तरह आउट होने के बाद टि्वटर पर लोगों ने जमकर अपनी नाराजगी जाहिर की. खासतौर पर मैच के पहले दिन मैदान पर भांगड़ा करने को लेकर फैन्स ने शिखर को जमकर खरी-खोटी सुनाई है. 

शिखर धवन पूरी सीरीज में परफॉर्म करने में नाकाम रहे हैं (PIC : PTI)

नई दिल्ली: इंग्लैंड की पूरी सीरीज में टीम इंडिया के ओपनर शिखर धवन का संघर्ष आखिरी मैच तक जारी है. इंग्लैंड दौरे पर आने से पहले भी क्रिकेट विशेषज्ञों ने शिखर धवन की इन कामियों को लेकर चर्चा की थी. हालांकि, उनकी खेलने की आक्रामक शैली और सकारात्मक स्ट्रोक प्ले ने उन्हें टीम में जगह दिला दी, लेकिन इस दौरान शिखर धवन के लिए यह पूरी सीरीज बद से बदतर होती गई है. आखिरी और पांचवें टेस्ट में पूरी संभावना जताई जा रही थी कि उनकी जगह पृथ्वी शॉ को खिलाया जाएगा लेकिन विराट कोहली ने शिखर पर एक बार फिर से ही भरोसा किया. इसी तरह केएल राहुल को खिलाए जाने पर संदेह के भरपूर बाद थे. लेकिन कोहली ने इन्हीं दोनों पर भरोसा जताय और दोनों को इस आखिरी मैच में भी खेलने का मौका.

  1. भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का 5वां टेस्ट
  2. भारत टेस्ट सीरीज इंग्लैंड से पहले ही हार चुका है
  3. भारत ने टी-20 सीरीज जीत से किया था दौरे का आगाज

कप्तान विराट कोहली के इस भरोसे को इन दोनों ही खिलाड़ियों ने एक बार फिर तोड़ दिया. पांचवें टेस्ट के दूसरे दिन जब शिखर धवन बल्लेबाजी करने तो उतरे लेकिन केवल 3 रन बनाकर आउट हो गए. शिखर धवन ने पहले ओवर में तीन रन बनाए और स्टुअर्ट ब्रॉड के अगले ही ओवर में पहली गेंद पर आउट हो गए. 

अंदर आती हुई गेंद को शिखर ने पीछे आकर खेलने की कोशिश की. गेंद सीधी उनके पैड पर आई. ब्रॉड ने अपील की और शिखर धवन को विकेटों के ठीक सामने पाया गया. शिखर खुद भी जानते थे कि वह आउट हैं इसलिए उन्होंने अंपायर के निर्णय का भी इंतजार नहीं किया. 

शिखर धवन के इस तरह आउट होने के बाद टि्वटर पर लोगों ने जमकर अपनी नाराजगी जाहिर की. खासतौर पर मैच के पहले दिन मैदान पर भांगड़ा करने को लेकर फैन्स ने शिखर को जमकर खरी-खोटी सुनाई है. 

लोगों ने शिखर धवन के मैदान पर भांगड़ा करने पर नाराजगी जाहिर की है. साथ ही लोगों ने उनपर तंज कसते हुए कहा है कि- इनसे बस भांगड़ा करवा लो, बैटिंग मत करवाओ.

बता दें कि शिखर धवन अब तक इंग्लैंड में 7 पारियों खेल चुके हैं और उनके बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं निकला है. इस सीरीज के दौरान वह नई गेंद को लने में पूरी तरह विफल रहे हैं.

Trending news