VIDEO: ट्रेंट ब्रिज में मुरली विजय के बाद विराट कोहली को मिला ये सम्मान
Advertisement

VIDEO: ट्रेंट ब्रिज में मुरली विजय के बाद विराट कोहली को मिला ये सम्मान

 ट्रेंट ब्रिज ऑनर्स बोर्ड पर 2014 में मुरली विजय का नाम भी अंकित किया गया था. 

विराट कोहली ने ट्रेंट ब्रिज में शतक जड़ा है (PIC : PTI)

नई दिल्ली: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने वर्तमान इंग्लैंड सीरीज के तीसरे टेस्ट में टेंट ब्रिज में अपना 23वां टेस्ट शतक बनाया था. इसके बाद उनका नाम ट्रेंट ब्रिज ऑनर्स बोर्ड पर शामिल हो गया है. 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के इस टेस्ट की पहली पारी में विराट कोहली 97 रन बनाकर आउट हो गए थे, लेकिन इसके बाद दूसरी पारा में विराट ने शानदार 103 रन बनाए. बता दें कि एजबेस्टन में भी विराट कोहली ने 149 रनों की धुंआधार पारी खेली थी. हालांकि, बावजूद इसके पहले टेस्ट में भारत को 31 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. नॉटिंघम में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा के बीच तीसरे विकेट के लिए 113 रनों की भागीदारी हुई थी. इस भागीदारी की बदौलत भारत इंग्लैंड को 521 रनों का लक्ष्य दे पाया. बीसीसीआई के साथ बातचीत का विराट कोहली का एक छोटा सा वीडियो आया है. इसमें वीडियो में विराट कोहली ने कहा, 'मुझे ऑनर्स बोर्ड पर अपना नाम आने की खुशी है. खासतौर पर इसलिए कि आपके प्रयासों को को एक जगह दी जा रही है. इससे टीम इंडिया को भी फायदा होगा.' 

  1. विराट कोहली ने इंग्लैंड में दो शतक जड़ दिए हैं
  2. एजबेस्टन में विराट ने 149 रनों की पारी खेली थी
  3. नॉटिंघम में विराट ने 103 रनों की पारी खेली

विराट कोहली ने कहा, 'हालांकि इस तरह की चीजें बहुत मैटर नहीं करतीं. यह खेल की परंपरा का हिस्सा है. लेकिन खिलाड़ी के लिए यह यादगार के पल होते हैं. वह यह देख सकता है कि दुनिया ने उसकी उपलब्धियों को किस तरह पहचाना.' 

कप्तान कोहली ने आगे कहा, 'मुझे बोर्ड ऑनर्स पर अपने नाम लिखे जाने पर गर्व है. ये कुछ हद तक टीम इंडिया का भी मनोबल बढ़ाएगा. मुझे बहुत खुशी है.' बता दें कि ट्रेंट ब्रिज ऑनर्स बोर्ड पर 2014 में मुरली विजय का नाम भी अंकित किया गया था. 

2014 में टीम इंडिया महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में इंग्लैंड दौरे पर थी. यहां मुरली विजय ने 5 टेस्ट की सीरीज के पहले ही मैच में सैकड़ा जड़कर कई रिकॉर्ड अपने नाम किए थे. मुरली विजय ने 361 गेंदों का सामना करके 146 रन बनाए थे, जिसमें 25 चौके और 1 छक्का शामिल था. 

मैच के चौथे दिन जसप्रीत बुमराह ने 85 रन देकर 5 विकेट लिए और भारत को एक ऐसी जीत दिलाई जिसकी उसे सख्त जरूरत थी. जसप्रीत बुमराह ने अपनी परफॉर्मेंस के बारे में कहा, 'आपको कुछ भी आसानी से नहीं मिलता. उसके लिए आपको मेहनत करनी पड़ती है. कड़ी मेहनत ही आपको सफलता दिलाती है. कैमरे के पीछे हम जो कड़ी मेहनत करते हैं, उसी की बदौलत अच्छे परिणाम आते हैं.' 

Trending news