विराट कोहली ने 145वीं बार बनाया 50+ स्कोर, गांगुली और जयसूर्या की बराबरी की
Advertisement

विराट कोहली ने 145वीं बार बनाया 50+ स्कोर, गांगुली और जयसूर्या की बराबरी की

विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में शतकीय पारी खेली. वे अब इंटरनेशनल क्रिकेट में 145 बार 50 या इससे बड़ा स्कोर बना चुके हैं.

विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ गुवाहाटी में खेले गए मैच में वनडे करियर का 36वां शतक बनाया. (फोटो: PTI)

गुवाहाटी: विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में अर्धशतक जमाकर दिग्गज बल्लेबाजों सौरव गांगुली और सनथ जयसूर्या की बराबरी कर ली है. वे अब इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 145 बार 50+ स्कोर बना चुके हैं. वे ऐसा करने वाले 13वें खिलाड़ी हैं.  इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक 50+ स्कोर बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है. उन्होंने 264 बार ऐसा किया है. 

विराट कोहली ने वनडे में 36 शतक और 48 अर्धशतक जमाए हैं. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 24 शतक और 19 अर्धशतक बनाए हैं. इसके अलावा टी20 क्रिकेट में भी 18 अर्धशतक लगा चुके हैं. इस तरह वे 145 बार 50 से अधिक का स्कोर बना चुके हैं. सौरव गांगुली और सनथ जयसूर्या भी इंटरनेशनल क्रिकेट में 145 बार 50+ का स्कोर बना चुके हैं. 

10 बल्लेबाज अब भी विराट से आगे 
दुनिया में अब भी 10 बल्लेबाज ऐसे हैं, जिनके नाम विराट से से ज्यादा 50+ स्कोर दर्ज हैं. इनमें भारत के दो खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर (264) और राहुल द्रविड़ (194) शामिल हैं. इनके अलावा रिकी पोंटिंग, कुमार संगकारा, जैक कैलिस, महेला जयवर्धने, शिवनारायण चंद्रपाल, ब्रायन लारा, इंजमाम उल हक और एबी डिविलियर्स शामिल हैं. 

यह भी पढ़ें: विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 शतक लगाने वाले पहले भारतीय बने, सचिन का रिकॉर्ड तोड़ा

4 खिलाड़ी 200 बार बना चुके 50 + स्कोर 
दुनिया के चार बल्लेबाज इंटरनेशनल क्रिकेट में 200 से अधिक बार 50 या इससे बड़ा स्कोर बना चुके हैं. इनमें सचिन के अलावा रिकी पोंटिंग, कुमार संगकारा और जैक कैलिस शामिल हैं. पोंटिंग 217 बार ऐसा करके सचिन के बाद दूसरे नंबर पर हैं. कुमार संगकारा ने 216 और जैक कैलिस ने 211 बार ऐसा किया है. 

Trending news