सहवाग ने किया विवादित ट्वीट, बाद में मांगनी पड़ी माफी और डिलीट की पोस्ट
Advertisement
trendingNow1376411

सहवाग ने किया विवादित ट्वीट, बाद में मांगनी पड़ी माफी और डिलीट की पोस्ट

दरअसल सहवाग ने शनिवार को एक ट्वीट कर केरल में एक आदिवासी व्यक्ति की भीड़ द्वारा हत्‍या किए जाने की निंदा की थी.

सहवाग के ट्वीट पहले भी चर्चा का विषय रहे हैं. फाइल फोटो

नई दिल्ली : टीम इंडिया के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज रहे वीरेंद्र सहवाग सोशल मीडिया पर भी खूब सक्रिय रहते हैं. उनके चुटीले ट्वीट्स अक्सर खूब चर्चा में रहते हैं. लेकिन इस बार उनका एक ट्वीट विवादों का कारण बन गया है. दरअसल सहवाग ने शनिवार को एक ट्वीट कर केरल में एक आदिवासी व्यक्ति की भीड़ द्वारा हत्‍या किए जाने की निंदा की थी. हालांकि बाद में उन्हें अपने इस ट्वीट के कारण माफी मांगनी पड़ी और उसे डिलीट भी करना पड़ा.

  1. केरल में आदिवासी युवक की हत्या के बाद किया था ट्वीट
  2. तीन आरोपियों के नाम लिखने से ट्वीट पर हुआ बवाल
  3. बाद में सहवाग ने अपने ट्वीट के लिए मांगी माफी

केरल में गुरुवार को एक व्यक्ति की भीड़ द्वारा पिटाई का मामला सामने आया. चोरी के आरोप में मधु नाम के व्यक्ति को भीड़ ने बंधक बनाकर पीटा. शाम को उसे पुलिस के हवाले किया गया. इसके बाद उसे करीब शाम 5 बजे अस्पताल ले जाया गया. उसी वक्त उसकी मौत मौत हो गई. पिटाई की कि उसकी मौत हो गई. पूरे देश भर से इस मामले में प्रतिक्रिया दी गई.

घरेलू क्रिकेट में धूम मचाने वाले रिषभ पंत को मिला धोनी की जगह मौका

इस मामले में वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट कर कहा कि यह सभ्‍य समाज के लिए कलंक की तरह है. उन्‍होंने अपने इस ट्वीट में तीन आरोपियों के नाम भी लिखे जो मुस्लिम हैं. यहीं से ये मामला बिगड़ गया. वीरेंद्र सहवाग के ट्वीट पर लोगों ने ने कहा कि आप इस अपराध के पीछे धर्म को क्‍यों देख रहे हैं. उन्होंने सवाल उठाते हुए पूछा आपने आरोपियों में सिर्फ मुस्लिमों को ही क्यों चुना.  पुलिस इस मामले में अभी तक 16 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.

घर में रनों के ढेर लगाने वाले रोहित के लिए अफ्रीका में बुरा सपना बने 2 गेंदबाज

इसके बाद कई यूजर्स ने अब तक मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपियों की सूची डालते हुए वीरेंद्र सहवाग से सवाल पूछ लिए. इतिहासकार रामचंद गुहा ने सहवाग को निशाने पर लेते हुए कहा कि नफरत की ऐसी ही हिंसा की खबरें उनके राज्य में होती हैं. हालांकि वह भी मनुष्य हैं, लेकिन अगर उनमें मानवता है तो वह इस तरह के ट्वीट डिलीट कर देंगे.

बाद में सहवाग ने भी इस मामले में माफी मांगी. सहवाग ने दूसरे ट्वीट पर लिखा, गलती को नहीं मानना दूसरी गलती है. मैं माफी चाहूंगा. लेकिन मेरा ट्वीट किसी भी तरह से सांप्रदायिक नहीं था. हत्यारे धार्मिक रूप से अलग भले हों लेकिन हिंसक मानसिकता की वजह से वे एक हैं.

उनके इस ट्वीट के बाद रामचंद गुहा ने सहवाग के माफी मांगने के बाद उनकी तारीफ की. उन्होंने कहा यह दिखाता है कि वह दिल से अच्छे हैं. दूसरे लोगों नेताओं, फिल्म स्टारों को उनसे सीखना चाहिए.

Trending news