जीत के जश्न में बोले चहल, 'पाकिस्तान को लगातार दो मैचों में हराना शानदार रहा'
Advertisement

जीत के जश्न में बोले चहल, 'पाकिस्तान को लगातार दो मैचों में हराना शानदार रहा'

चहल ने कहा, "इस जीत से फाइनल में हमारा आत्मविश्वास बढ़ जाएगा. एक बार जब हम मैदान में उतर जाते हैं तो फिर दबाव महसूस नहीं करते."  

चहल ने दो विकेट लिए..
नई दिल्ली: कप्तान रोहित शर्मा और शिखर धवन की पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड साझेदारी के दम पर भारत ने रविवार को अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान पर लगातार दूसरे मैच में 63 गेंदें शेष रहते हुए नौ विकेट से एकतरफा जीत दर्ज करके एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह लगभग सुनिश्चित की. मैच में मिली जीत के बाद उत्साहित युजवेंद्र चहल ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि 'पाकिस्तान को लगातार दो मैचों में हराने में शानदार रहा. 
 
2 विकेट लेने वाले चहल ने कहा, "इस जीत से फाइनल में हमारा आत्मविश्वास बढ़ जाएगा. एक बार जब हम मैदान में उतर जाते हैं तो फिर दबाव महसूस नहीं करते. दर्शक भारत-पाकिस्तान मैच के प्रति बहुत रोमांचित रहते हैं."   
 
उधर, भारतीय कप्तान ने रोहित शर्मा ने एशिया कप में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान पर एक और बड़ी जीत का श्रेय रविवार को यहां पूरी टीम को दिया जिसने खेल के हर विभाग में जीत का जज्बा दिखाया. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 237 रन बनाये थे. भारत ने 39.3 ओवर में एक विकेट पर 238 रन बनाकर जीत दर्ज की. भारत की तरफ से रोहित (नाबाद 111) और मैन आफ द मैच शिखर धवन (114) ने पहले विकेट के लिये 210 रन की रिकार्ड साझेदारी की. 
 
रोहित ने मैच के बाद कहा, "हम लड़कों से इस तरह का प्रदर्शन चाहते थे. परिस्थितियां चुनौतीपूर्ण थी और इनमें खेलना आसान नहीं है. हम सभी ने जीत का जज्बा दिखाया. हमने इस पर बात की थी कि जो पिछला प्रदर्शन है वह बीती बात है और हमें आज नये सिरे से अच्छा खेल दिखाना होगा और हमने ऐसा किया."  
 
धवन के साथ पारी की शुरुआत करने के बाद में रोहित ने कहा, "धवन के साथ पारी का आगाज करते हुए मुझे उससे बात करने की जरूरत भी नहीं पड़ती. हम दोनों कई पारियां साथ में खेल चुके हैं और एक दूसरे के खेल को अच्छी तरह से समझते हैं. हम जानते हैं कि पहले दस ओवर कितने महत्वपूर्ण है. अगर हम इन दस ओवरों में अच्छा करते हैं तो लक्ष्य हासिल करना आसान हो जाता है." 
 
पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद ने कहा कि उनका क्षेत्ररक्षण अच्छा नहीं रहा जिससे टीम को हार का सामना करना पड़ा. सरफराज ने कहा, "कड़ा मैच था. हमने अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन 20-30 रन कम बनाये. लेकिन अगर हमने कैच टपकाने जारी रखे तो मैच नहीं जीत सकते. हमें अपने क्षेत्ररक्षण पर कड़ी मेहनत करनी होगी. इसके बाद जब रोहित और धवन जैसे बल्लेबाज अपने प्रवाह में खेल रहे थे तब वापसी करना आसान नहीं था." 

Trending news