अब सोशल मीडिया पर भी ले पाएंगे IPL मैचों का लुत्‍फ; फेसबुक, ट्वीटर ने मीडिया अधिकार की निविदा खरीदी
Advertisement

अब सोशल मीडिया पर भी ले पाएंगे IPL मैचों का लुत्‍फ; फेसबुक, ट्वीटर ने मीडिया अधिकार की निविदा खरीदी

सोशल नेटवर्किंग की दिग्गज कंपनियां ट्विटर और फेसबुक उन 18 कंपनियों में शामिल हैं, जिन्होंने लुभावनी इंडियन प्रीमियर लीग के मीडिया अधिकार (प्रसारण, डिजिटल और मोबाइल) निविदा के लिए आमंत्रण (आईटीटी) खरीदा है।

अब सोशल मीडिया पर भी ले पाएंगे IPL मैचों का लुत्‍फ; फेसबुक, ट्वीटर ने मीडिया अधिकार की निविदा खरीदी

नई दिल्ली : सोशल नेटवर्किंग की दिग्गज कंपनियां ट्विटर और फेसबुक उन 18 कंपनियों में शामिल हैं, जिन्होंने लुभावनी इंडियन प्रीमियर लीग के मीडिया अधिकार (प्रसारण, डिजिटल और मोबाइल) निविदा के लिए आमंत्रण (आईटीटी) खरीदा है।

बीसीसीआई ने बयान में कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग मीडिया अधिकार आईटीटी को प्रमुख मीडिया और प्रौद्योगिकी कंपनियों से शानदार प्रतिक्रिया मिली है। आईटीटी दस्तावेज 19 सितंबर से 18 अक्तूबर 2016 तक बिक्री के लिए उपलब्ध था। जिन अधिकारों की पेशकश की जा रही है उसमें भारतीय उपमहाद्वीप के 2018 से 2027 तक (10 आईपीएल सत्र) टेलीविजन अधिकार, भारतीय उप महाद्वीप के 2018 से 2022 (पांच आईपीएल सत्र) तक डिजिटल अधिकार और शेष विश्व के 2018 से 2022 (पांच आईपीएल सत्र) तक अधिकार शामिल हैं। मीडिया अधिकार की बोली जमा कराने की प्रक्रिया 25 अक्तूबर हो होगी।

बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने कहा कि यह भारतीय क्रिकेट के लिए ऐतिहासिक लम्हा होगा। आईपीएल मीडिया अधिकारों के लिए मीडिया और प्रौद्योगिकी कंपनियों की प्रतिक्रिया से मैं खुश हूं।

 

Trending news