दक्षिण अफ्रीकी स्पिनरों के खिलाफ बेहतर खेलेंगे : अजिंक्य रहाणे
Advertisement

दक्षिण अफ्रीकी स्पिनरों के खिलाफ बेहतर खेलेंगे : अजिंक्य रहाणे

भारत के मध्यक्रम के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने वादा किया कि टीम के बल्लेबाज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चार टेस्ट की आगामी श्रृंखला में स्पिनरों के खिलाफ पिछले कुछ मैचों में तुलना में कहीं अधिक प्रभावी प्रदर्शन करेंगे। रहाणे इस बात से सहमत दिखे कि श्रीलंका में स्पिन होती गेंदों के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों ने काफी अच्छा प्रदर्शन नहीं किया लेकिन कहा कि घरेलू सरजमीं पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चीजें अलग होंगी।

दक्षिण अफ्रीकी स्पिनरों के खिलाफ बेहतर खेलेंगे : अजिंक्य रहाणे

मुंबई : भारत के मध्यक्रम के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने वादा किया कि टीम के बल्लेबाज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चार टेस्ट की आगामी श्रृंखला में स्पिनरों के खिलाफ पिछले कुछ मैचों में तुलना में कहीं अधिक प्रभावी प्रदर्शन करेंगे। रहाणे इस बात से सहमत दिखे कि श्रीलंका में स्पिन होती गेंदों के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों ने काफी अच्छा प्रदर्शन नहीं किया लेकिन कहा कि घरेलू सरजमीं पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चीजें अलग होंगी।

उन्होंने कहा, ‘दुर्भाग्य से हम श्रीलंका में स्पिनरों के खिलाफ आउट हुए। आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका में हमने तेज गेंदबाजी का काफी अच्छी तरह सामना किया। हमारा इरादा उनके पहले स्पैल को आराम से खेलना और फिर उन्हें निशाना बनाना था। हम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला में स्पिनरों के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे। मुझे भरोसा है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला में हम स्पिन के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करेंगे।’ 

मौजूदा भारतीय बल्लेबाजों में अच्छी स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ हिचकिचाहट के सुझाव को खारिज करते हुए रहाणे ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि हम स्पिनर के खिलाफ खराब खेले। श्रीलंका में आपको उनके स्पिनरों को श्रेय देना होगा। रंगना हेराथ और थारिंडु कौशल ने काफी अच्छी गेंदबाजी की।’

रहाणे ने कहा कि टीम के पांच गेंदबाजों के साथ खेलने से बल्लेबाजों पर जिम्मेदारी आ जाती है कि वे टेस्ट जीतने के लिए 20 विकेट चटकाने के लिए गेंदबाजों को पर्याप्त समय दें। श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भारत की जीत के दौरान शतक जड़ने वाले रहाणे ने कहा, ‘पांच गेंदबाजों के बल्लेबाज के रूप में खेलने से यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम तेजी से रन बनाएं। हम गेंदबाजों को 20 विकेट चटकाने के लिए पर्याप्त समय देना चाहते हैं। श्रीलंका में हमारी मानसिकता यही थी।’ 

एक मैच में सर्वाधिक कैच लपकने का विश्व रिकार्ड बनाने वाले रहाणे ने उन्हें शीर्ष स्तर का क्षेत्ररक्षण बनाने का श्रेय भारत और राजस्थान रायल्स के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ को दिया। उन्होंने कहा, ‘मैं दुनिया के महानतम स्लिप कैचर में से एक के साथ खेला हूं। मैं क्षेत्ररक्षण कोच के साथ रोजाना 50 से 100 कैच लेकर अ5यास करता था। इससे मुझे मदद मिली। स्लिप में कैच के लिए धर्य, संयम और अंदाजा लगाना अहम पहलू है।’

Trending news