धर्मशाला टेस्ट : अश्विन ने रचा इतिहास, स्मिथ को आउट कर तोड़ा डेल स्‍टेन का रिकॉर्ड
Advertisement

धर्मशाला टेस्ट : अश्विन ने रचा इतिहास, स्मिथ को आउट कर तोड़ा डेल स्‍टेन का रिकॉर्ड

 स्मिथ को आउट कर तोड़ा डेल स्‍टेन का रिकॉर्ड अश्विन ने रचा इतिहास (PIC :BCCI)

 

नई दिल्ली : टीम इंडिया के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने धर्मशाला टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के शतकवीर स्टीवन स्मिथ को आउट कर डेल स्‍टेन का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़कर इतिहास रच दिया है. 

ये भी पढ़ें- गेंदबाजी में अश्विन कुछ यूं बना रहे हैं रिकॉर्डों का पहाड़

ऑस्ट्रेलिया के छठे विकेट के तौर रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर अजिंक्य रहाणे ने कैप्टन स्टीवन स्मिथ का कैच लपका. स्मिथ ने 173 गेंदों में 111 रनों की पारी खेली और इसी के साथ अश्विन के नाम एक नया रिकॉर्ड बन गया. 

ये भी पढ़ें- अश्विन के लिए खास है रांची का जेएससीए स्टेडियम

बता दें कि रांची टेस्ट में एक विकेट लेकर अश्विन ने एक सत्र में सबसे अधिक विकेट लेने वाले दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज डेल स्टेन के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली थी. 

अश्विन ने तोड़ा कपिल का रिकॉर्ड, घरेलू सत्र में चटकाए सर्वाधिक विकेट

दक्षिण अफ्रीका के स्टेन ने 2007-08 सत्र में 12 मैचों में कुल 78 विकेट लिए थे, वहीं अश्विन ने 2016-17 के सत्र में अब तक खेले गए 13 मैचों में कुल 78 विकेट लिए हैं. अश्विन को स्टेन के रिकॉर्ड को तोड़कर एक नया रिकॉर्ड बनाने के लिए केवल एक विकेट की दरकार थी और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धर्मशाला में होने वाले चौथे और अंतिम टेस्ट मैच में उन्होंने यह रिकॉर्ड पूरा कर लिया है. स्‍टेन ने 2007-08 सीजन में 12 टेस्‍ट में 16.24 के औसत से 78 विकेट लिए थे.  

ये भी पढ़ें- अश्विन ने सबसे तेज 250 विकेट लेने का लिली का रिकॉर्ड तोड़ा

एक सीजन में विकेट लेने के मामले में ग्‍लेन मैक्‍ग्राथ, भारत के अनिल कुंबले और महान हरफनमौला कपिल देव जैसे दिग्‍गज अश्विन के पीछे हैं. मैक्‍ग्राथ ने जहां 1998-99 में 12 टेस्‍ट में 20.36 के औसत से 66 विकेट लिए थे. इसी तरह अनिल कुंबले ने 2004-05 में 11 टेस्‍ट में 28.34 के औसत से 64 विकेट लिए थे. इसी तरह कपिल देव ने 1979-80 में 20.25 के बेहतरीन औसत से 13 मैचों में 63 विकेट हासिल किए थे.

अश्विन ने पुणे टेस्‍ट के दौरान कपिल का 37 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन मेहमान टीम की पहली पारी का अंतिम विकेट चटकाते हुए अश्विन ने इस घरेलू सीजन में 64 विकेट पूरे किए थे. 

अश्विन ने इसी साल बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान सबसे कम मैचों में 250 विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने की उपलब्धि हासिल की थी. उन्‍होंने अपने 45वें टेस्‍ट में यह कारनामा किया था. अश्विन से पहले सबसे कम टेस्‍ट में 250 विकेट के आंकड़े तक पहुंचने का रिकॉर्ड लिली के नाम पर था.

Trending news