ओपी जैशा विवाद में मोड़ निजी कोच निकोलई स्नेसारेव ने कहा, 'जैशा ने विशेष ड्रिंक से इनकार किया था'
Advertisement

ओपी जैशा विवाद में मोड़ निजी कोच निकोलई स्नेसारेव ने कहा, 'जैशा ने विशेष ड्रिंक से इनकार किया था'

ओपी जैशा द्वारा शुरू किये गये विवाद ने एक दिलचस्प मोड़ ले लिया है, उनके निजी कोच निकोलई स्नेसारेव ने आज माना कि इस मैराथन धाविका ने खुद कहा था कि उसे रियो ओलंपिक में रेस के दौरान किसी तरह की विशेष रिफ्रेशमेंट की जरूरत नहीं है।

ओपी जैशा विवाद में मोड़ निजी कोच निकोलई स्नेसारेव ने कहा, 'जैशा ने विशेष ड्रिंक से इनकार किया था'

नयी दिल्ली: ओपी जैशा द्वारा शुरू किये गये विवाद ने एक दिलचस्प मोड़ ले लिया है, उनके निजी कोच निकोलई स्नेसारेव ने आज माना कि इस मैराथन धाविका ने खुद कहा था कि उसे रियो ओलंपिक में रेस के दौरान किसी तरह की विशेष रिफ्रेशमेंट की जरूरत नहीं है।

बेलारूस के निकोलई ने कहा कि जब जैशा से उन्होंने पूछा था कि क्या उन्हें किसी तरह की विशेष रिफ्रेशमेंट की जरूरत तो उसने इनकार किया था। उन्होंने जैशा से स्पष्ट करने के बाद ही भारतीय एथलेटिक्स अधिकारियों को कहा था कि उसे रेस के दौरान किसी विशेष रिफ्रेंशमेंट की जरूरत नहीं है।

राष्ट्रीय रिकार्डधारी जैशा ने आरोप लगाया था कि भारतीय एथलेटिक्स महासंघ के अधिकारियों ने कड़ी गर्मी में आयोजित रेस के दौरान पानी और एनर्जी ड्रिंक की व्यवस्था नहीं की जिसके कारण वह दौड़ते हुए लगभग मर ही गयी थी। लेकिन एएफआई के अधिकारियों ने इस बात से इनकार किया।

निकोलई ने कहा कि जैशा ने कभी भी मैराथन स्पर्धा के दौरान विशेष ड्रिंक का इस्तेमाल नहीं किया। उन्होंने बेंगलुरू स्थिति साई केंद्र से पीटीआई से कहा, ‘‘रेस से एक दिन पहले राधाकृष्णन नायर (मुख्य कोच के सहायक) ने मुझे पूछा था कि क्या उसे (जैशा) को रेस के लिये कोई विशेष रिफ्रेशमेंट या ड्रिंक की जरूरत होगी। मैंने जैशा से पूछा कि क्या वह विशेष तरह की ड्रिंक लेगी या सामान्य पानी लेगी जो आयोजकों द्वारा मुहैया कराया जायेगा। उसने कहा कि वह सामान्य पानी ही लेगी। इसके बाद मैंने नायर से कहा कि वह सिर्फ पानी ही लेगी। यही हुआ। ’’ 

निकोलई ने कहा, ‘जैशा ने ओलंपिक की तैयारियों के शुरू में कभी भी प्रतियोगिताओं के दौरान विशेष ड्रिंक का इस्तेमाल नहीं किया और वह केवल सामान्य पानी के साथ ही दौड़ती थी। उसने पिछले साल अगस्त में बीजिंग में विश्व चैम्पियनशिप के दौरान आयोजकों द्वारा मुहैया कराये गये सामान्य पानी का ही इस्तेमाल किया था। पूरे 2016 में जैशा ने टूर्नामेंट के दौरान विशेष ड्रिंक का इस्तेमाल नहीं किया।’ यह पूछने पर कि रियो में रेस आयोजकों ने पर्याप्त पानी का इंतजाम किया था तो निकोलई ने संकेत दिया कि ऐसा नहीं था।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं रेस में नहीं दौड़ा था और मैं पूरे 42 किमी तक जैशा के साथ भी नहीं रहा था। मैं कैसे बता सकता हूं? इसलिये मैं सही हालात के बारे में नहीं जानता। कुछ दूरी से लग रहा था कि आयोजकों ने जितना पानी मुहैया कराया है, वह पर्याप्त है। मैं वैसी ही स्थिति में था जैसे कि आप टीवी देखते वक्त रहते हो।’ 

निकोलई ने कहा, ‘लेकिन मैंने रेस में भाग लेने वाले कुछ धावकों से बात की जो करीब 70वें स्थान पर रहे और 157 धावकों में काफी नीचे थे और उनके कोचों से भी। उन्होंने कहा कि पानी था लेकिन 25 से 30 किमी की दूरी पर यह पर्याप्त नहीं था। इन धावकों और कोचों ने ऐसा बताया। उन्होंने जो कुछ कहा, मेरे पास उसकी पुष्टि करने का कोई तरीका नहीं था।’ 

उन्होंने कहा, ‘मैंने रेस के बाद जब जैशा से बात की तो उसने भी यही चीज कही कि कोर्स के दूसरे हिस्से में करीब 25 से 30 किमी तक पर्याप्त पानी मौजूद नहीं था।’ 

 

 

Trending news