आईपीएल 10 में विराट के 1 रन पर टीम ने खर्च किए 4.8 लाख रु. धोनी के लिए किए 4.3 लाख
Advertisement

आईपीएल 10 में विराट के 1 रन पर टीम ने खर्च किए 4.8 लाख रु. धोनी के लिए किए 4.3 लाख

आईपीएल 10 में विराट के 1 रन पर टीम ने खर्च किए 4.8 लाख रु, धोनी के लिए किए 4.3 लाख रु

नई दिल्लीः आईपीएल-10 तो समाप्त हो गया है लेकिन आंकड़ों का खेल अभी भी जारी है. आईपीएल में टीम फ्रैंजाइजी ने कई खिलाड़ियों को महंगे दामों में खरीदते हैं लेकिन वो खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करे या ना करे इसकी कोई गारंटी नहीं होती है. हर टीम चाहती है कि धुरंधर खिलाड़ी उसकी टीम में हो और वो विपक्षी टीम के छक्के छुड़ा दें, लेकिन खराब फॉर्म के चलते कई बार खिलाड़ी बढ़िया प्रदर्शन नहीं कर पाते है और टीम उसका नुकसान उठाना पड़ा है. हम आपको ऐसी ही एक लिस्ट दिखाते है जिससे ये पता चलता है कि कौन सा खिलाड़ी किसी टीम ने कितने का खरीदा और उसके प्रदर्शन के मुताबिक उस खिलाड़ी के द्वारा बनाया गया एक रन टीम फ्रैंचाइजी को कितने का पड़ा. 

विराट कोहली

 fallback

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 15 करोड़ में खरीदा, आईपीएल-10 की 10 पारियों में विराट ने कुल 308 रन बनाएं यानि उनके एक रन की कीमत टीम फ्रैंचाइजी को 4 लाख 87 हजार 12 रुपये की पड़ी.  

एमएमस धोनी

fallback

माही को राइजिंग पुणे सुपरजाइंट ने 12.5 करोड़ रुपये में खरीदा था, आईपीएल 10 की कुल 16 पारियों में धोनी ने कुल 290 रन बनाए. इस प्रकार टीम फ्रैंचाइजी को धोनी का एक रन 4 लाख 31 हजार 34 रुपये का पड़ा. 

बेन स्ट्रोक्स

fallback

इंग्लैंड के खिलाड़ी को राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स ने 14.5 करोड़ रुपये में खरीदा था, इस खिलाड़ी ने आईपीएल 10 की 12 पारियों में कुल 316 रन बनाए. इस प्रकार उनके द्वारा बनाए गए एक रन के लिए टीम फ्रैंजाइजी ने 4 लाख 58 हजार 860 रुपये खर्च किए. 

शिखर धवन

fallback

इस धुरंधर सलामी बल्लेबाज को सनराइजर्स हैदराबाद ने 12.5 करोड़ में खरीदा और शिखर ने आईपीएल 10 की अपनी 14 पारियों मेंम 479 रन बनाए. इस प्रकार सनराइजर्स को शिखर के एक रन के लिए 2 लाख 60 हजार 960 रुपये खर्च करने पड़े. 

एबी डिविलियर्स

fallback

साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज एबी डिविलियर्स को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 9.5 करोड़ रुपये में खरीदा और इस सीजन में उन्होंने अपनी 9 पारियों में 216 रन बनाए. जिसके लिए टीम को उनके प्रति 1 रन पर कुल 4 लाख 39 हजार 814 रुपये का खर्च करना पड़ा. 

गौतम गंभीर

fallback

कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक शाहरुख खान ने 10 करोड़ खर्च किए. इस सीजन की अपनी 16 पारियों में गौती ने 498 रन बनाए. केकेआर को गौतम का एक रन 2 लाख 803 रुपये का पड़ा. 

रोहित शर्मा

fallback

मुंबई इंडियंस के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के लिए टीम फ्रेंचाइजी ने 11.5 करोड़ रुपये खर्च किए. इस सीजन में रोहित ने अपनी 17 पारियों में 333 रन बनाए जिसमें उनका एक रन टीम को 3 लाख 45 हजार 345 रुपये का पड़ा. 

सुरेश रैना 

fallback
गुजरात लॉयन्स के कप्तान सुरेश रैना को टीम फ्रैंचाइजी ने 9.5 करोड़ रुपये में खरीदा. रैना ने अपनी 14 पारियों में 442 रन बनाए. आपको बता दें कि गुजरात लॉयन्स के रैना के रन पर  2 लाख 14 हजार रुपये खर्च हुए.

 

कीरोन पोलार्ड

fallback

वेस्टइंडीज के धुरंधर बल्लेबाज कीरोन पोलार्ड को मुंबई इंडियंस ने 9.7 करोड़ रुपये में खरीदा था. इस सीजन में पोलार्ड ने अपनी 17 पारियों में 385 रन बनाए. इस प्रकार मुंबई इंडियंस के पोलार्ड पर प्रति 1 रन के हिसाब से एक 2 लाख 51 हजार 948 रुपये खर्च हुए.

Trending news