VIDEO: भारत आने की इतनी खुशी कि भांगड़ा करने लगे क्रिस गेल
Advertisement
trendingNow1385856

VIDEO: भारत आने की इतनी खुशी कि भांगड़ा करने लगे क्रिस गेल

पिछले साल तक रॉयस चैलेंजर्स बेंगलुरु से खेलने वाले क्रिस गेल को आईपीएल 2018 में उनकी टीम ने रिटेन नहीं किया है. 

क्रिस गेल को आईपीएल में दो बार नकारा गया, तीसरी बार बोली में बिके (स्क्रीनग्रेब)

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2018) के 11वें संस्करण का रोमांच अप्रैल में एक बार फिर शुरू होने वाला है. करीब दो माह तक चलने वाले आईपीएल सीजन 11 का पहला मैच 7 अप्रैल को पिछली बार की विजेता टीम मुंबई इंडियंस का मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स से होगा. मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल का पहला मैच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं, इस रोमांचक सीजन का फाइनल 27 मई को मुंबई के ही वानखेड़े स्टेडियम में होगा. इस सीजन में एक बार फिर से राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम दो साल के बैन के बाद मैदान में उतर रही हैं. सभी टीमों ने आईपीएल के लिए तैयारी शुरू कर दी है. 

  1. 7 अप्रैल से होगा आईपीएल 2018 का आगाज 
  2. पहला मैच मुंबई-चेन्नई के बीच में खेला जाएगा
  3. आखिरी मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा

विदेशी खिलाड़ी भी आईपीएल के लिए भारत आ रहे हैं. इसी कड़ी में आईपीएल के 'सिक्सर किंग' क्रिस गेल भी भारत आने वाले हैं. भारत आने और आईपीएल के लिए क्रिस गेल खासे रोमांचित हैं. बता दें कि पिछले साल तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा रहे क्रिस गेल इस बार किंग्स इलेवन पंजाब का हिस्सा हैं. इस बार की आईपीएल नीलामी में क्रिस गेल को पहले दो बार नकारा गया और फिर तीसरी बार में उन्हें विशेष अनुरोध पर प्रीति जिंटा की टीम ने खरीदा था.

अब आईपीएल के लिए क्रिस गेल काफी एक्साइटेड हैं. वह भारत आने वाले हैं और इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए दी है. गेल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है.

VIDEO: क्रिस गेल से कुछ सीखें 'कंगारू', कैसे हारकर भी जीता जाता है दिल

इस वीडियो में क्रिस गेल पंजाबी गाने पर भांगड़ा करते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल, किंग्स इलेवन पंजाब से जुड़ने के बाद गेल पूरे पंजाबी रंग में रंग गए हैं. इससे पहले भी  भांगड़ा करते हुए उनका वीडियो वायरल हो चुका है. इस वीडियो में क्रिस गेल पंजाबी गाने मुंडिया गाने पर डांस करते दिख रहे हैं. 

वीडियो में आप देख सकते हैं कि क्रिस गेल एक बोट पर खड़े हैं और डांस कर रहे हैं. पीछे से एक शख्स किंग्स इलेवन पंजाब बोल रहा है.

 

#KingGayle coming, India. #LivePunjabiPlayPunjabi #Kings

A post shared by KingGayle (@chrisgayle333) on

IPL 2018 में भी नहीं मिल पा रहा था क्रिस गेल को खरीददार 
पिछले साल तक रॉयस चैलेंजर्स बेंगलुरु से खेलने वाले क्रिस गेल को आईपीएल 2018 में उनकी टीम ने रिटेन नहीं किया. उनकी जगह सरफराज खान को टीम ने रिटेन किया. इसके बाद जब नीलामी की बारी आई तो भी गेल दो बार नकारे गए. नीलामी के पहले दिन और दूसरे दिन किसी ने उन पर दांव नहीं खेला. इसके बाद किंग्स इलेवन पंजाब की स्पेशल रिक्वेस्ट पर दोबारा बोली लगाई गई और पंजाब ने उन्हें उनके बेस प्राइस दो करोड़ रुपए में खरीद लिया.

किंग्स XI पंजाब की टीम
युवराज सिंह, क्रिस गेल, एरोन फिंच, अक्षर पटेल, केएल राहुल, एंड्रयू टाई, डेविड मिलर, मार्कस स्टोइनिस, करुण नायर, मयंक अग्रवाल, मनोज तिवारी, अक्षदीप नाथ, रविचन्द्रन अश्विन, मोहित शर्मा, बरिंदर सरान, मुजीब ज़दरण, बेन ड्वौर्शुइस, अंकित राजपूत, मयंक डागर, प्रदीप साहू, मंजूर अहमद डार.

Trending news