आईपीएल-2018 : राजस्‍थान रॉयल्‍स के मैच देखने के हैं शौकीन तो यहां करें टिकट बुक
Advertisement

आईपीएल-2018 : राजस्‍थान रॉयल्‍स के मैच देखने के हैं शौकीन तो यहां करें टिकट बुक

मैच के टिकटों की बिक्री के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स ने 'बुकमाईशो डॉट कॉम' को नए साझेदार के रूप में घोषित किया है.

राजस्‍थान रॉयल्‍स ने टिकट बिक्री के लिए बुकमाईशो के साथ साझेदारी की. (फाइल फोटो)

मुंबई : मैच के टिकटों की बिक्री के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स ने 'बुकमाईशो डॉट कॉम' को नए साझेदार के रूप में घोषित किया है. ऑनलाइन स्तर पर टिकट उपलब्ध कराने वाली यह वेबसाइट राजस्थान टीम की विशेष टिकट सेवाकर्ता साझेदार बनी है. इस वेबसाइट के जरिए राजस्थान रॉयल्स के प्रशंसक अपनी टीम के मैचों को देखने के लिए टिकट खरीद सकते हैं. इसमें घरेलू मैचों के लिए टिकट बिक्री की शुरुआत मंगलवार से हो गई है. राजस्थान टीम का पहला मैच 11 अप्रैल को दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ शाम आठ बजे खेला जाएगा.

  1. घरेलू मैचों के लिए टिकट बिक्री की शुरुआत मंगलवार से हुई
  2. 20,000 टिकटों की कीमत 500 रुपयेे से 15,000 रुपये तक
  3. राजस्थान का पहला मैच 11 अप्रैल को दिल्ली डेयरडेविल्स से

सभी घरेलू मैच जयपुर में होंगे
दो साल बाद आईपीएल में वापसी कर रही राजस्थान रॉयल्स के सारे घरेलू मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले जाएंगे. इन 20,000 टिकटों की कीमत 500 रुपयों से शुरू होकर 15,000 रुपयों तक है. इस मौके पर राजस्थान रॉयल्स के सह-मालिक मनोज बदाले ने कहा 'हम भारत में टिकट बिक्री में अग्रणी वेबसाइट 'बुकमाईशो डॉट कॉम' के साथ साझेदारी कर बेहद गर्व महसूस कर रहे हैं. इसके जरिए हम अपने प्रशंसकों को प्राथमिकता दे रहे हैं. इससे प्रशंसक अपनी टीम के मैचों को देखने के लिए आसानी से टिकट खरीद सकेंगे.'

यह भी पढ़ें : राजस्थान रॉयल्स में वापस आकर खुश है दुनिया का नंबर वन टेस्ट बल्लेबाज

राजस्थान रॉयल्स टीम इस प्रकार है
स्टीव स्मिथ, अजिंक्य रहाणे, बेन स्टोक्स, जयदेव उनादकट, जोस बटलर, राहुल त्रिपाठी, डार्सी शॉर्ट, संजू सैमसन, प्रशांत चोपड़ा, धवल कुलकर्णी, आर्यमान बिड़ला, जोफ्रा आर्चर, बेन लॉफलिन, अनुरीत सिंह, दुश्मान्था चमीरा, जहीर खान, मिधुन एस, अंकित शर्मा, स्टुअर्ट बिन्नी, कृष्णप्पा गौतम, जतिन सक्सेना, श्रेयस गोपाल, महिपाल लोमरोर.

Trending news