आईपीएल-10: नए जोश से भरी पुणे का सामना आज दिग्गज केकेआर से
Advertisement

आईपीएल-10: नए जोश से भरी पुणे का सामना आज दिग्गज केकेआर से

लगातार तीन जीत के बाद नए जोश से भरी राइजिंग पुणे सुपरजाइंट का सामना आईपीएल के मैच में आज दो बार की चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा तो उसके लिये यह चुनौती आसान नहीं होगी. शुरुआत में अंक तालिका में सबसे नीचे रही पुणे ने लगातार तीन जीत दर्ज करके चौथे स्थान पर कब्जा कर लिया.

आईपीएल-10: नए जोश से भरी पुणे का सामना आज दिग्गज केकेआर से

पुणे: लगातार तीन जीत के बाद नए जोश से भरी राइजिंग पुणे सुपरजाइंट का सामना आईपीएल के मैच में आज दो बार की चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा तो उसके लिये यह चुनौती आसान नहीं होगी. शुरुआत में अंक तालिका में सबसे नीचे रही पुणे ने लगातार तीन जीत दर्ज करके चौथे स्थान पर कब्जा कर लिया.

पुणे ने सोमवार रात मुंबई इंडियंस को रोमांचक मैच में तीन रन से हराया जिसमें डैथ ओवरों में बेन स्टोक्स और जयदेव उनादकट ने उम्दा गेंदबाजी की. सलामी बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी ने पिछले तीन मैचों में 31, 59 और 45 रन बनाए. पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ नाबाद 61 रन बनाकर अपना पुराना फॉर्म दिखाया था.

कप्तान स्टीव स्मिथ और अजिंक्य रहाणे ने भी समय समय पर उपयोगी योगदान दिया है जबकि मनोज तिवारी ने अपनी भूमिका निभाई. गेंदबाजी में स्पिनर इमरान ताहिर टीम के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे हैं जिन्होंने 10 विकेट चटकाए. स्टोक्स और उनादकट ने क्रमश: छह और पांच विकेट लिए हैं. दूसरी ओर कोलकाता ने इस सत्र में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है. सात मैचों में पांच जीत और दो हार के बाद वह दूसरे स्थान पर है.

कप्तान गौतम गंभीर ने मोर्चे से अगुवाई करते हुए शुरूआती चरण में दो अर्धशतक जमाए. उनके नाकाम रहने पर राबिन उथप्पा और मनीष पांडे ने अच्छी पारियां खेली. युसूफ पठान ने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ 39 गेंद में 59 रन बनाए थे. केकेआर के पास बल्लेबाजी क्रम मजबूत है. पिछले मैच में हालांकि उसके गेंदबाज चमके जिन्होंने सितारों से सजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 49 रन पर आउट किया. क्रिस वोक्स सात मैचों में 10 विकेट ले चुके हैं जबकि नाथन कूल्टर नाइल ने आठ विकेट लिए हैं. उमेश यादव पांच मैचों में सात विकेट ले चुके हैं. स्पिनरों में चाइनामैन कुलदीप यादव छह विकेट ले चुके हैं.

टीमें इस प्रकार हैं:- 
कोलकाता नाइट राइडर्स:-
गौतम गंभीर (कप्तान), डेरेन ब्रावो, ट्रेंट बोल्ट, पीयूष चावला, नाथन कूल्टर नाइल, कोलिन डे ग्रांडहोमे, रिषि धवन, सायन घोष, शाकिब अल हसन, शेल्डन जैकसन, ईशांक जग्गी, कुलदीप यादव, क्रिस वोक्स, क्रिस लिन, सुनील नारायण , मनीष पांडे, युसूफ पठान, अंकित राजपूत, सूर्यकुमार यादव, राबिन उथप्पा और उमेश यादव. 

राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स:- स्टीव स्मिथ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, महेंद्र सिंह धोनी, अशोक डिंडा, फाफ डु प्लेसिस, मयंक अग्रवाल, अंकित शर्मा, बाबा अपराजित, अंकुश बैंस, रजत भाटिया, दीपक चहार, राहुल चहार, डैन क्रिस्टियन, लाकी फग्यरुसन, इमरान ताहिर, जसकरण सिंह, उस्मान ख्वाजा, सौरभ कुमार, बेन स्टोक्स, वाशिंगटन सुंदर, मिलिंद टंडन, मनोज तिवारी, एडम जाम्पा, जयदेव उनादकट, ईश्वर पांडे, राहुल त्रिपाठी, शरदुल ठाकुर.

Trending news