स्टार इंडिया को मिले आईपीएल, BCCI के घरेलू क्रिकेट के प्रसारण अधिकार
Advertisement

स्टार इंडिया को मिले आईपीएल, BCCI के घरेलू क्रिकेट के प्रसारण अधिकार

बीसीसीआई के पास आईपीलए के अगले सीजन और घरेलू क्रिकेट के अगले सीजन के प्रसारण अधिकार के अनुबंध को बढ़ाने का अधिकार है.

स्टार इंडिया को मिले आईपीएल, BCCI के घरेलू क्रिकेट के प्रसारण अधिकार

मुंबई: स्टार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने सोमवार (19 फरवरी) को इंडियन प्रीमियर लीग और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) घरेलू क्रिकेट के प्रसारण अधिकार हासिल कर लिए हैं. स्टार इंडिया को 2018-19 सत्र के लिए घरेलू क्रिकेट के प्रसारण अधिकार मिले हैं.  बीसीसीआई ने आईपीएल-2018 और घरेलू क्रिकेट 2018-19 सत्र के सभी मैचों के प्रसारण हेतु रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल (आरएफपी) के लिए आमंत्रण भेजे थे. इस सेवा अनुबंध और अनुबंध अवधि के तहत ये अधिकार आईपीएल के इस साल के प्रसारण और घरेलू क्रिकेट के 2018-19 सत्र के लिए दिए जा रहे हैं. 

बीसीसीआई के पास आईपीलए के अगले सीजन और घरेलू क्रिकेट के अगले सीजन के प्रसारण अधिकार के अनुबंध को बढ़ाने का अधिकार है. इसके अलावा, इस समझौते के तहत आईपीएल के प्रसारण अधिकार को 2020 सीजन तक बढ़ाने का अधिकार भी बीसीसीआई के पास है. स्टार ने आईपीएल के आडियो-वीजुअल प्रोडक्शन अधिकार जीते.

इंडियन प्रीमियर लीग के मीडिया अधिकार रखने वाले स्टार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने सोमवार को आईपीएल के अलावा 2018-19 के लिए बीसीसीआई के घरेलू सर्किट के आडियो-विजुल प्रोडक्शन अधिकार भी हासिल कर लिए.

बोर्ड के सचिव अमिताभ चौधरी ने बताया कि बीसीसीआई ने सभी आईपीएल और घरेलू क्रिकेट मैचों के लाइव प्रोडक्शन से संबंधित सेवा के लिए ‘रिक्वेस्ट फोर प्रपोजल’ आमंत्रित किया था. बीसीसीआई ने हालांकि इस करार की राशि का खुलासा नहीं किया है.

चौधरी ने बताया कि यह सेवा करार और अनुबंध आईपीएल (2018) के एक सत्र और घरेलू क्रिकेट (2018-19) के एक सत्र का होगा. बीसीसीआई के पास हालांकि आईपीएल और घरेलू क्रिकेट के अनुबंध को एक-एक सत्र बढ़ाने का अधिकार सुरक्षित रहेगा.

सचिव ने बताया कि बोर्ड इस करार को आईपीएल के 2020 सत्र तक भी बढ़ा सकता है. स्टार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने पिछले साल अगले पांच सत्र के लिए आईपीएल के टेलीविजन और डिजिटल मीडिया अधिकार भारतीय और वैश्विक बाजार के लिए 16347 करोड़ 50 लाख रुपये में खरीदे थे.

Trending news